दिल्ली समेत देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जिसके बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 44,998 पहुंच गई है. कोरोना वायरस की संक्रमण दर को देखते हुए दिल्ली एम्स ने अपने कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एम्स की ओर से अस्पताल में सभी कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
दिल्ली एम्स ने बुधवार को अपनी एडवाइजरी जारी कर कहा कि सभी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर फेस मास्क/सर्जिकल मास्क पहनना होगा. साथ ही कर्मचारियों को भीड़भाड़ वाली जगह से बचने की भी सलाह दी गई है. एम्स प्रबंधन ने कर्मचारियों को कैंटीन में इकट्ठा होने से बचने के लिए भी कहा है. एडवाइजरी में कहा गया है कि कार्यालय में किसी भी स्थान पर 5 या उससे अधिक लोग जमा न हों.
In view of the reported increase in the global cases of COVID-19 and in order to prevent a fresh outbreak of the disease, AIIMS Delhi makes the use of masks compulsory for all hospital staff
— ANI (@ANI) April 13, 2023
"Must use reusable cloth face cover /surgical mask in the workplace. Ensure proper… pic.twitter.com/Gge6NoV0Js
तबीयत खराब तो न आएं ऑफिस
एडवाइजरी के मुताबिक, अगर किसी कर्मचारी की तबीयत ठीक नहीं है तो अपने रिपोर्टिंग अधिकारियों को तुरंत सूचित करे और कार्यस्थल में न आए. ऐसे कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है.
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
देश में कोरोना के मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,158 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 44,998 पहुंच गई है. देश में कोरोना की संक्रमण दर 4.42 हो गई है. दिल्ली की बात करें तो बुधवार को 1149 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी. इस समय दिल्ली में 3347 सक्रिय मरीज हैं. वहीं महाराष्ट्र में 1115 नए मरीज मिले थे, जिनमें से 320 मरीज अकेले मुंबई में मिले थे.