दिल्ली AIIMS के डॉक्टर ने रविवार को सुसाइड कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक डॉक्टर राज घोनिया न्यूरो सर्जन था, जिसकी उम्र करीब 34 साल है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राज घोनिया का पत्नी से विवाद चल रहा था. डॉक्टर की पत्नी रक्षा बंधन पर अपने मां के घर गई हुई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आज न्यूरो सर्जन डॉक्टर ने ओवरडोज लेकर सुसाइड किया है. पुलिस को प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि डॉक्टर ने दवाइयों का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- AIIMS के छात्र ने दवाइयों का ओवरडोज लेकर किया सुसाइड! डिप्रेशन का चल रहा था इलाज
बता दें कि यह भी बाद साने आ रही है कि डॉक्टर राज घोनिया की 3 साल पहले ही शादी हुई थी. पति-पत्नी के झगड़े की किसी तरह की पुरानी शिकायत नहीं है. यह भी बताया जा रहा है कि पत्नी अभी गुजरात में ही रहेगी और दिल्ली नहीं आएगी. पूछताछ के बाद ही पुलिस पता कर सकेगी कि दोनों के बीच संबंध कैसे थे.
मामले में डीसीपी साउथ ने कही ये बात
डीसीपी साउथ ने कहा, आज दोपहर करीब 2 बजे थाना हौज खास में एक डॉक्टर द्वारा आत्महत्या करने के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. कॉल प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां राजकोट के रहने वाले 34 साल के डॉ. राज घोनिया को पाया गया. आनन-फानन में उन्हें AIIMS लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मौके से सुसाइड नोट बरामद
जांच में सामने आया है कि मृतक डॉ. राज घोनिया एम्स ट्रॉमा सेंटर में एसआर न्यूरो सर्जन के पद पर तैनात थे. मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें मृतक ने लिखा है कि यह उसकी अपनी मर्जी है और उसने किसी को दोषी नहीं ठहराया है. घटनास्थल पर कुछ इस्तेमाल की गई दवाइयों की शीशियां और सिरिंज भी मिलीं है. आगे की जांच चल रही है.
(अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)