राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के AIIMS अस्पताल में नर्सिंग की एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है . पुलिस ने पल्लवी के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है. हॉस्टल की छात्रों और परिवारवालों का आरोप है कि हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट पढ़ाई को लेकर पल्लवी को काफी परेशान करती थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार सुबह साढ़े 10 बजे की है. 21 साल की पल्लवी कमरा नंबर 403 में रहती थी. दूसरी छात्रों और पल्लवी के परिवारवालों का कहना है कि हॉस्टल सुप्रीटेंडेंट शशि पढ़ाई के लिए काफी परेशन करती थी, जिससे तंग आकर पल्लवी ने मौत को गले लगाया. पल्लवी के सुसाइड नोट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. लड़की की मां और भाई ने इंसाफ की मांग की है.
दूसरी ओर, छात्रा की मौत के बाद हॉस्टल की अन्य छात्राओं में गुस्सा है, जबकि आरोपी सुप्रीटेंडेंट फरार है. छात्राओं ने धमकी दी है की अगर शशि के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वो धरना देंगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.