scorecardresearch
 

भागवत कथा करानी है तो डायल करें AIIMS का नंबर!

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के ऑपरेशन थिएटर में इमरजेंसी कॉल्स के लिए जो नंबर दिया गया है कि उसका प्रयोग सत्संग और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए पैसा जुटाने में किया जा रहा है. इतना ही नहीं, कार्यक्रमों का आयोजन भी कहीं और नहीं, एम्स के परिसर में ही कराया जा रहा है.

Advertisement
X
भागवत कथा से जड़े इस पोस्टर पर लिखे नंबर देखें
भागवत कथा से जड़े इस पोस्टर पर लिखे नंबर देखें

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के ऑपरेशन थिएटर में इमरजेंसी कॉल्स के लिए जो नंबर दिया गया है कि उसका प्रयोग सत्संग और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए पैसा जुटाने में किया जा रहा है. इतना ही नहीं, कार्यक्रमों का आयोजन भी कहीं और नहीं, एम्स के परिसर में ही कराया जा रहा है. इतना ही नहीं, इन कार्यक्रमों में बीजेपी, कांग्रेस और आप के नेता भी हाजिरी लगा रहे हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पिछले साल दिसंबर और इस साल जनवरी की शुरुआत में एम्स के परिसर आयुर्विज्ञान नगर में भागवत कथा का आयोजन किया गया था. कथा का पाठ 'पंडित राकेश जी दिवाकर' ने किया था. पोस्टर में इनके नाम और फोटो के साथ दो नंबर- 9868398148, 9868397072 दिए गए. एम्स की डायरेक्टरी के मुताबिक ये नंबर एम्स के ही दो कर्मचारी विजय सिंह और नवनीत सिंह के नाम पर हैं.

'मेल टुडे' ने जब 9868398148 और 9868397072 नंबर डायल किया तो जिस शख्स ने उधर से फोन उठाया, उसने आयुर्विज्ञान नगर में कार्यक्रम आयोजित कराने की बात कही और फीस भी बताई.

बीजेपी नेता शिखा राय ने बताया कि जब आयुर्विज्ञान नगर में ग्राउंड खाली होता है तो हमारे जानकार हमें इसकी सूचना देते हैं. हम प्रयास करते हैं कि इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग आएं, जिससे कि हमारा चुनाव प्रचार भी बेहतर तरीके से हो सके. शिखा राय ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होती हैं. हालांकि, उन्होंने दुख जताया कि इस बार तो उन्हें टिकट नहीं मिल पाया, लेकिन उन्होंने कई और लोगों को कार्यक्रम में भेजा.

Advertisement

आयुर्विज्ञान नगर में आयोजित कार्यकमों में बीजेपी नेता ही नहीं, कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त और आप नेता मदनलाल भी शामिल हो चुके हैं. इस प्रकार के सभी कार्यक्रम एम्स की ओर से मंजूरी के बाद ही कराए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement