दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में पिछले दिनों की तुलना में कमी आई है. पिछले दो-तीन दिन से तेजी से आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है. फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 के करीब बना हुआ है.
वहीं, ऑड ईवन सिस्टम का आज चौथा और ऑड नंबर की गाड़ियों का दिन हैं. आज सिर्फ ऑड नंबर की गाड़ियां सड़क पर उतरेंगी. बुधवार को कुल ऑड-ईवन नियम का उल्लंघन करने पर 709 चालान काटे गए.
गुरु नानक देव जयंती पर ऑड-ईवन से छूट देने की तैयारी
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर जनता को ऑड-ईवन से छूट देने का विचार कर रही है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, '11 नवंबर और 12 नवंबर को दिल्ली सरकार गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के समारोह के दौरान ऑड-ईवन योजना पर छूट देने का विचार कर रही है.'
बीजेपी सांसद विजय गोयल ने उठाए थे सवाल
बीजेपी सांसद विजय गोयल और पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर ऑड-ईवन को लेकर केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए थे. विजय गोयल ने कहा, दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन योजना पर जो आपत्तियां हमने उठाई थीं, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अब अपनी मुहर लगा दी है और दिल्ली सरकार को लताड़ा है.
एनजीटी ने लगाई थी फटकार
बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की भयावह स्थिति और बिगड़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को फटकार लगाई थी. केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए न्यायमूर्ति एके गोयल की अध्यक्षता वाली ट्रिब्यूनल की प्रधान पीठ ने कहा, 'सरकार इसको नियंत्रित करने में सक्षम क्यों नहीं है? अब हम यहां, वहां दौड़ रहे हैं और कोई प्रभावी प्रयास अभी तक नहीं किया जा रहा है.'