दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील हो गया है. प्रदूषण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट अपनी तरफ से बनाई गई कमेटी एनवायरमेंट पॉल्यूशन (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल) अथॉरिटी(EPCA) की रिपोर्ट पर विचार करेगा.
कमेटी ने पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने पर तुरंत रोक, निर्माण कार्यों पर रोक के साथ ही औद्योगिक कचरे के निपटारे को लेकर कई सुझाव दिए हैं. माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर आज कई निर्देश दे सकता है.
दरअसल दिल्ली में वायु प्रदूषण का असर कम नहीं हो रहा है. दिल्ली में आज भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना है. सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 708 रिकॉर्ड किया गया है.
दिल्ली की कई जगहों पर प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर है. वजीरपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 919, आनंद विहार में 924, नोएडा सेक्टर -62 में 751, वसुंधरा में 696 रिकॉर्ड किया गया है.
दिल्ली की जहरीली हवा
बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में 50 तक का आंकड़ा ही सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मानी जाती है. लेकिन इस वक्त दिल्ली में हवा में प्रदूषण की मात्रा 924 तक पहुंच गई है. दिल्ली के आईटीआई शहदरा में ये आंकड़ा 897, पटपड़गंज में 622 रिकॉर्ड किया गया है.
बता दें कि रविवार शाम को लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन सोमवार सुबह-सुबह होते प्रदूषण फिर से 1000 के आस-पास पहुंच गया. केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर करीब से नजर रखे हुई है.