दिल्ली- एनसीआर में स्मॉग, ठंड और कोहरे का ट्रिपल अटैक हुआ है. एक तरफ जहां पर ठंड और जबरदस्त कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, वहीं दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार घातक चल रहा है. AQI में दिल्ली की हवा अभी भी काफी खराब रेंज में बनी हुई है. प्रदूषण के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है.
Earlymorning visuals from #Delhi's India Gate, area around it at258 under 'poor' category on Air Quality Index. pic.twitter.com/I3MmHprMYb
— ANI (@ANI)December 5, 2017
राजधानी में हवा की गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर और खतरनाक बना हुआ है. दिल्ली के लोधी रोड़ इलाके में प्रदूषण का स्तर PM 2.5 और PM 10 सामान्य से ज्यादा है. दिल्ली में 5 दिसंबर की शाम और 6 दिसंबर को बारिश से ठंड बढ़ने का अनुमान है. तापमान में भी गिरावट आएगी.
प्रदूषण को रोकने के लिए 25 फायर ब्रिगेड का इस्तेमालAir Qualityof #Delhi's Lodhi Road area, prominent pollutants PM 10 and PM 2.5 in'severe' and 'very poor' category respectively. #Smog#AirPollution pic.twitter.com/JVe2rhb2x4
— ANI (@ANI)December 5, 2017
वहीं दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए 25 फायर ब्रिगेड का इस्तेमाल किया. इन गाड़ियों में तकरीबन 10 हजार लीटर तक पानी रखा जा सकता है. यानी कि लाखों लीटर पानी का छिड़काव दिल्ली में किया गया है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पानी के छिड़काव से हवा में नमी आएगी और प्रदूषण कम होगा.
बता दें कि इससे पहले जब दिल्ली में स्मॉग की स्थिति बनी थी तो विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी. उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि वो हेलिकॉप्टर की मदद से दिल्ली में पानी का छिड़काव करें.केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्री महेश शर्मा ने केजरीवाल के इस बयान को मजाक में लिया था. मगर दिल्ली सरकार ने आखिरकार दूसरा रास्ता खोज ही निकाला. अब देखना होगा की इस पानी के छिड़काव से दिल्ली की हवा कितनी सामान्य होती है.