scorecardresearch
 

Delhi Pollution: प्रदूषण के खतरनाक स्तर के बीच बरसेंगे बादल? जानें दिल्ली के मौसम पर IMD का अपडेट

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदूषण से राहत पाने के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है. आईएमडी के मुताबिक, कम से कम 7 दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है. प्रदूषण को कम करने के लिए मौसम की कोई अनुकूल स्थिति नहीं बन रही है.

Advertisement
X
Delhi Pollution (File Photo)
Delhi Pollution (File Photo)

दिल्ली में जब-जब प्रदूषण तेज रफ्तार से बढ़ता है तो अच्छी हवा के लिए बारिश एक उम्मीद होती है. इन दिनों भी दिल्ली और इसके इर्द-गिर्द के इलाके में प्रदूषण ने घनी चादर सी फैलाई हुई है, जिसमें तेज चमकदार सूरज भी मद्धम पड़ गया है. अब दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत का इंतजार है, तो आइये जानते हैं, क्या दिल्ली में बारिश होने वाली है, जो इस प्रदूषण से राहत दिलाएगी.

Advertisement

कम से कम 7 दिनों तक प्रदूषण से राहत नहीं

इस पर मौसम विभाग का कहना है कि प्रदूषण से राहत पाने के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है. आईएमडी के मुताबिक, कम से कम 7 दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है. प्रदूषण को कम करने के लिए मौसम की कोई अनुकूल स्थिति नहीं बन रही है. 7 नवंबर तक दिल्ली में इसी तरह का मौसम बना रहेगा, रात और सुबह के समय हवा धीमी रहेगी और दिन के समय 5-6 किमी प्रति घंटे की धीमी हवा चलेगी. वहीं, पिछले कुछ दिनों से शुष्क मौसम की स्थिति देखी जा रही है और न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों स्थिर बने हुए हैं. न्यूनतम 16 डिग्री और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

Advertisement

बारिश की उम्मीद नहीं

हालांकि इसके बाद, 7 नवंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है लेकिन ये भी केवल हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा और दिल्ली सहित मैदानी इलाकों में बारिश नहीं  करेगा और तापमान में भी मामूली कमी ही देखने को मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के दौरान हवा की दिशा बदलकर पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हो सकती है लेकिन गति बहुत कम रहेगी इसलिए प्रदूषण पर कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

Delhi Weather IMD forecast

तापमान भी स्थिर

दिल्ली में अगले एक हफ्ते यानी 9 नवंबर तक कोहरा रहने वाला और तापमान में भी कोई खास तब्दीली देखने को नहीं मिलेगी. दिल्ली में एक हफ्ते तक न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक हो सकता है. वहीं बारिश की कोई संभावना नहीं है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज 

ये हैं प्रदूषण की वजह

बता दें कि आज सुबह 6 बजे जब दिल्ली के आनंदविहार इलाके में AQI 448 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, दिल्ली के ज्यदातर इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement