दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. तेज गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया है. इससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
गुरुवार सुबह 11 बजे तक पीएम-10 का स्तर किन इलाकों का कितना?
1- मंदिर मार्ग में पीएम 10 का स्तर 610 है, सामान्य से 6 गुना ज्यादा
2- द्वारका में पीएम 10 का स्तर 969 है, सामान्य से 9 गुना ज्यादा
3- इंडिया गेट के आसपास पीएम 10 का स्तर 693 है, सामान्य से 6 गुना ज्यादा
4- आरके पुरम में पीएम 10 का स्तर 763 है, सामान्य से 7 गुना ज्यादा
5- पंजाबी बाग में पीएम 10 का स्तर 819 है, सामान्य से 8 गुना ज्यादा
6- विवेक विहार में पीएम 10 का स्तर 968 है, सामान्य से 9 गुना ज्यादा
7- रोहिणी में पीएम 10 का स्तर 907 है, सामान्य से 9 गुना ज्यादा
8- मुंडका में पीएम 10 का स्तर 934 है, सामान्य से 9 गुना ज्यादा
9- नजफगढ़ में पीएम 10 का स्तर 826 है, सामान्य से 8 गुना ज्यादा
10- जहांगीरपुरी में पीएम 10 का स्तर 875 है, सामान्य से 8 गुना ज्यादा
बता दें कि भारत में राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक पीएम-2.5 का स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए. जबकि पीएम-10 के लिए यह स्तर 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए.
पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली में कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है. मौसम के जानकारों का मानना है कि बारिश होने से ही अब प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है.