Air Pollution in Delhi Today, AQI: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण (Delhi Pollution) का स्तर बढ़ा हुआ है, जिससे बीते कई दिनों से सुबह के वक्त आसमान में स्मॉग की चादर देखने को मिल रही है. दिल्ली में आज (बुधवार) भी हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' (Very Poor) श्रेणी में दर्ज की गई है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, बुधवार सुबह दिल्ली की एयर क्वालिटी 382 दर्ज की गई. वहीं, कुछ इलाकों में यह 'गंभीर' कैटेगरी में भी दर्ज की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस इलाके में एयर क्वालिटी इंडक्स 441, पूसा रोड में एक्यूआई 379, मथुरा रोड पर एक्यूआई 422, लोधी रोड और आईआईटी दिल्ली में एक्यूआई 367 दर्ज की गई.
Delhi continues to witness 'very poor' air quality for the second day with Air Quality Index (AQI) standing at 382: System of Air Quality & Weather Forecasting & Research (SAFAR)
— ANI (@ANI) November 10, 2021
Visuals from Panchsheel Marg, New Delhi pic.twitter.com/59V1Sg0UUA
हालांकि, तेज हवाएं चलने से प्रदूषण के स्तर में बीते 2 दिन की तुलना में थोड़ी कमी आई है. राजधानी का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 376 दर्ज किया गया. बीते दिन यानी मंगलवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' ही दर्ज की गई थी. ओवर ऑल एयर क्वालिटी इंडक्स (AQI) 381 पाया गया था.
बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा, 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
यमुदा के पानी में झाग, छठ के लिए हो रही सफाई
उधर, प्रदूषण के चलते ही दिल्ली की यमुना नदी भी प्रदूषित हो गई है. नदी की लहरों में झाग और जहरीले केमिकल दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, दिल्ली सरकार ने इसका ठीकरा हरियाणा सरकार पर फोड़ा है. विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि यूपी और हरियाणा सरकारें गंदा पानी छोड़ रही हैं और उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है. छठ महापर्व को देखते हुए यमुना नदी के जहरीले झाग को हटाने का काम भी शुरू हो गया.
Delhi: Ahead of 'Chhath Puja', boats being used to clear-off toxic foam from Yamuna river. Visuals from Kalindi Kunj.
— ANI (@ANI) November 10, 2021
Delhi govt has deployed 15 boats in the river to dissipate toxic foam. pic.twitter.com/rhcnSok4U5
दिल्ली सरकार ने यमुना नदी में तकरीबन 15 नावों को तैनात किया है, जोकि उसमें मौजूद झाग को हटाने का काम कर रही हैं. कालिंदी कुंज जैसे इलाकों में काफी मात्रा में नदी में झाग इकट्ठा हो गया था, जिसके लिए नाव की मदद की ली जा रही है. दिल्ली जल बोर्ड के एक कर्मचारी ने बताया कि हम जहरीले झाग को खत्म करने के लिए यमुना में पानी डाल रहे हैं.