scorecardresearch
 

जहरीली हवा से सावधान! दिल्ली में बिगड़ा प्रदूषण का स्तर, एयर क्वालिटी 'खराब', आनंद विहार में 400 के पार AQI

Delhi Pollution: दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 433 मापा गया है, जो गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है. एनसीआर में फरीदाबाद को छोड़कर सभी स्टेशनों पर AQI मध्यम श्रेणी में है. गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग़ाज़ियाबाद जैसे क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर आज भी 200 से कम बना हुआ है.

Advertisement
X
Delhi Pollution
Delhi Pollution

पिछले दिनों खराब वायु गुणवत्ता झेलने के बाद मंगलवार को दिल्लीवालों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली थी लेकिन आज (बुधवार), 16 अक्टूबर, 2024 को एक बार फिर हवा का स्तर बिगड़ने लगा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का औसत एक्यूआई फिर 200 के पार मापा गया. बता दें कि कल ही हवा के स्तर में सुधार होकर AQI 198 के साथ "मध्यम" श्रेणी में पहुंचा था.

Advertisement

एनसीआर में फरीदाबाद को छोड़कर सभी स्टेशनों पर AQI मध्यम श्रेणी में है. गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग़ाज़ियाबाद जैसे क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर आज भी 200 से कम बना हुआ है. हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार का श्रेय अनुकूल मौसम संबंधी स्थितियों को दिया जा सकता है, जिन्होंने प्रदूषकों को फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हालांकि, दिल्ली में ये राहत फिलहाल नजर नहीं आ रही है.

  • फरीदाबाद-204
  • गाजियाबाद-184
  • ग्रेटर नोएडा-170
  • गुरुग्राम-186
  • नोएडा-151

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

आज दिल्ली का एक्यूआई 212 मापा गया. दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 433 मापा गया है, जो गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है. 

दिल्ली के इलाके AQI
अलीपुर 235
आनंद विहार 433
अशोक विहार 209
आया नगर 197
बवाना 254
बुराड़ी 244
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 205
द्वारका सेक्टर-8 252
आईजीआई एयरपोर्ट 198
दिलशाद गार्डन 155
आईटीओ 142
जहांगीरपुरी 252
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 172
लोधी रोड 143
मंदिर मार्ग 191
मुंडका 318
द्वारका एनएसआईटी 224
नजफगढ़ 180
नरेला 238
नेहरू नगर 198
नॉर्थ कैंपस 183
ओखला फेस-2 171
पटपड़गंज 231
पंजाबी बाग 231
पूसा DPCC 181
पूसा IMD 155
आरके पुरम 220
रोहिणी 212
शादीपुर 233
सिरीफोर्ट 194
सोनिया विहार 179
अरबिंदो मार्ग 135
विवेक विहार 212
वजीरपुर 269

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

Advertisement

अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

बता दें कि राजधानी में कल प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार के बाद भी GRAP-1 की पाबंदियां लगी हैं. GRAP-1 के तहत नीचे दी गई पाबंदियां लगाई जाती हैं.

  • सड़कों पर समय-समय पर मशीनीकृत सफाई और पानी का छिड़काव
  • निर्माण स्थलों पर धूल शमन का उपयोग
  • प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कड़ी जाँच, बेहतर यातायात प्रबंधन और उद्योगों, बिजली संयंत्रों और ईंट भट्टों में उत्सर्जन नियंत्रण
  • खुले में कचरा जलाने पर प्रतिबंध, डीजल जनरेटर का सीमित उपयोग और भोजनालयों में कोयले या जलाऊ लकड़ी का उपयोग नहीं
  • प्रदूषणकारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए 311 एपीपी, ग्रीन दिल्ली ऐप, समीर ऐप और ऐसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शिकायतों के निवारण के लिए त्वरित कार्रवाई
  • सड़क पर यातायात कम करने के लिए कार्यालयों को कर्मचारियों के लिए एकीकृत आवागमन शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करें
  • पटाखों से परहेज कर पर्यावरण अनुकूल तरीके से त्योहार मनाने की सलाह

बता दें कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता के आधार पर GRAP को चार चरणों में वर्गीकृत किया गया है: 

Advertisement

स्टेज I - 'खराब' (AQI 201-300); 
स्टेज II - 'बहुत खराब' (AQI 301-400); 
स्टेज III - 'गंभीर' (AQI 401-450); 
स्टेज IV - 'गंभीर प्लस' (AQI >450).

Live TV

Advertisement
Advertisement