scorecardresearch
 

दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, 'खराब' हुई वायु गुणवत्ता, जानें आज कितना है AQI

Delhi Air Quality: दिल्ली की हवा में भले ही थोड़ा सुधार देखा गया हो लेकिन अभी भी दिल्ली में AQI खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. बता दें, दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर AQI 254 दर्ज किया गया. IGI एयरपोर्ट पर AQI 241 दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर 8 पर AQI 260 दर्ज किया गया. 

Advertisement
X
Delhi Pollution Update (Representational Image)
Delhi Pollution Update (Representational Image)

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में हवा की क्वालिटी में कुछ सुधार देखने को जरूर मिला है. हालांकि, सुधार के बाद भी दिल्ली की हवा सांस लेने लायक नहीं है. गुरुवार (17 नवंबर) की सुबह दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं, न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि नॉर्मल से 1 डिग्री कम है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में आज, 17 नवंबर सुबह 9 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 253 दर्ज किया गया, जो सुबह 7 बजे 249 था. वहीं, सवा 11 बजे के करीब दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर AQI 254 दर्ज किया गया. IGI एयरपोर्ट पर AQI 241 दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर 8 पर AQI 260 दर्ज किया गया. 

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. हवा की गुणवत्ता बेहतर होने के साथ ही GRAP के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध भी हटा दिए गए हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में क्या है हाल? 
उत्तर प्रदेश में हवा के स्तर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. यहां सबसे बेहतर स्थिति फिरोजाबाद की है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 61 है, जो अच्छे से थोड़ा ही कम है. हालांकि दिल्ली के आसपास के इलाकों का हाल ऐसा नहीं है. लेकिन फिर भी यूपी के कई इलाकों में खुलकर सांस लेना मुमकिन है.

Advertisement
Advertisement