scorecardresearch
 

79 उड़ानें रद्द, 10 डायवर्ट, 110 फ्लाइट देरी से चल रहीं... दिल्ली एयरपोर्ट पर घंटों यात्री परेशान

दिल्ली में कोहरे का कहर से कई फ्लाइट की उड़ान में आई अड़चन. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को हजारों यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. यात्री ने आरोप लगाया कि एयरलाइंस से संपर्क के बावजूद सही जवाब नहीं मिला.

Advertisement
X
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण कई उड़ानों को रद्द किया गया. इस वजह से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अधिकांश यात्रियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए न सिर्फ संबंधित एयरलाइंस बल्कि एयरपोर्ट से जुड़ी तमाम एजेंसियों पर सवाल खड़े किए.

Advertisement

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल 10 उड़ानों को डायवर्ट किया गया, वहीं 79 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई. इसके साथ ही 110 फ्लाइट्स में देरी भी हुई. इस वजह से टर्मिनल 3 पर यात्रियों का हुजूम लग गया. यात्री निराश होकर एयरलाइंस के काउंटर पर जाकर हंगामा करने लगे. क्योंकि उन्हें इसकी सही से जानकारी नहीं दी गई और न ही इसके पीछे की कोई वजह बताई गई.

यात्रियों का आरोप है कि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्हें जानकारी दी गई कि उड़ान में देरी है. साथ ही उन्हें  इंतजार करने के लिए कहा गया, लेकिन इसके पीछे की कोई वजह नहीं बताई गई. यही नहीं लंबे इंतजार के बावजूद उन्हें किसी प्रकार की उड़ान से संबंधित जानकरी नहीं दी गई. 

लंबे इंतजार के बाद कैंसिल

यात्रियों को कई घंटे इंतजार कराने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि उनकी फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है. इसके पीछे भी अधिकारियों ने कोई वजह नहीं बताई. इससे नाराज होकर यात्री आक्रोश में आकर हंगामा करने लगे. 

Advertisement

दो दिनों में सऊदी जाने वाली 4 फ्लाइट रद्द

एक यात्री जिनका नाम विश्व लीला है. उन्होंने आजतक से बात करते हुए बताया कि हैदराबाद टू सऊदी वाली एयर इंडिया की चार फ्लाइट पिछले दो दिनों में कैंसिल हो चुकी हैं. उन्होंने आगे बताया कि रविवार रात 9:30 बजे उनकी फ्लाइट थी. लेकिन जानकरी दी गई कि उड़ान में देरी है. इसके लिए इंतजार करने को कहा गया. यहां भी एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट कराते रहे. तकरीबन 9 घंटे इंतजार के बाद उन्हें पता चला कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है. उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्टाफ किसी प्रकार की जानकरी देने से बच रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement