पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली में एनिमल हसबेंडरी विभाग अलर्ट मोड पर है. दिल्ली एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट के मुताबिक अब तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 104 सैंपल लिए गए हैं. सैम्पलों को जांच के लिए जालंधर की लैब में भेज दिया गया है. फिलहाल रिपोर्ट आने में 72 घंटे का समय लगेगा.
हालांकि एनिमल हसबेंडरी विभाग का मानना है कि फिलहाल दिल्ली में बर्ड फ्लू का कोई खतरा नहीं है. इसलिए डरने वाली बात नहीं है. दिल्ली के चिड़ियाघर में गाइडलाइन्स के मुताबिक सर्विलांस का काम किया जायेगा, चिड़ियाघर प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर एनिमल हसबेंडरी विभाग की टीम भी मदद के लिए चिड़ियाघर जायेगी. विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि पक्षियों में कोई बीमारी है या असामान्य तरीके से मौत है तो उसको मॉनिटर किया जायेगा. इसके अलावा गाजीपुर मुर्गा मंडी समेत कई जगहों से सैंपल भी लिए जा रहे हैं.
देखें- आजतक LIVE TV
विभाग ने बताया कि दिल्ली के कई इलाकों में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों का आना जाना रहता है. ऐसे में जिला स्तर पर बनाई गयी टीम को बायोडायवर्सिटी पार्क, झील जैसे इलाकों में सर्विलांस बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. ताकि बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके.
आपको बता दें कि केरल से शुरू हुए बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए बाकी राज्यों के पशु एवं पक्षी विभागों द्वारा अलर्ट जारी किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी एक एडवाइजरी जारी करके कहा है कि बॉर्डर से आने वाले ऐसे वाहनों की अनिवार्य तौर पर जांच की जाए, जिसमें मुर्गे-मुर्गी आदि संवेदनशील पक्षी लाए जा रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पशु एवं पक्षी विभाग ने हफ्ते में एक दिन मुर्गा-मंडी बंद रखने का निर्देश दिया है ताकि मुर्गा-मंडियों की सफाई की जा सके.