scorecardresearch
 

सायना नेहवाल को भी डराती है दिल्‍ली

'रेप कैपिटल' बनी दिल्‍ली बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को भी डराती है. सायना ने भी गांधी नगर रेप कांड पर सवाल उठाया है.

Advertisement
X

'रेप कैपिटल' बनी दिल्‍ली बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को भी डराती है. सायना ने भी गांधी नगर रेप कांड पर सवाल उठाया है.

Advertisement

सायना नेहवाल ने साफ कहा कि अब तो दिल्‍ली की सड़कों पर घूमने में डर लगता है और यह डर सिर्फ उनके अंदर ही नहीं बल्कि सभी के अंदर है. उन्‍होंने कहा, 'पिछली बार जब मैं दिल्ली आई थी तब भी यहां रेप की वारदात हुई थी और आज भी यही हाल है.' सायना के मुताबिक दिल्ली में जो हो रहा है वो अच्छा नहीं है.

सायना कहा कि 5 साल की बच्‍ची के साथ घिनौनी हरकत हुई है और जब देश की राजधानी में ऐसा हो रहा है तो फिर बाकी जगह पर क्या होगा. उन्‍होंने कहा कि जो कुछ भी दिल्ली में हो रहा है उससे वो काफी दुखी हैं और चाहती हैं कि हालात को जल्द बदला जाए.

Advertisement
Advertisement