दिल्ली के वसंत कुंज में एक शादी समारोह में दिव्यांग लोगों को खास तौर पर बुलाया गया था. ये शादी समारोह दिल्ली के भसीन परिवार में थी. जहां आंचल और विभोर ने सात फेरों के बाद परिणय सूत्र में बंध गए. इस शुभ घड़ी के मौके पर दूल्हा-दुल्हन ने एक नई मिसाल पेश की. उन्होंने अपने हाथों से कई दिव्यांग लोगों को व्हीलचेयर दिया और उनका आशीर्वाद लिया. आंचल और विभोर की शादी में कई बड़ी हस्तियां भी आईं थीं.
शादी के कार्यक्रम में फिल्म बजरंगी भाईजान के एक्टर मनोज बक्शी भी शामिल हुए थे. उन्होंने इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. वहीं इस शादी समारोह में कई बडे़ अधिकारी भी आए थे. जिन्होंने आंचल और विभोर को बधाइयां और शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ें: Bihar: जीजा से शादी की जिद पर अड़ी लड़की, माता-पिता ने गला रेतकर की हत्या, नानी और नाबालिग भाई भी अरेस्ट
दिव्यांग लोगों के साथ मनाई खुशियां
आजकल शादियों का मौसम चल रहा है और हर तरफ शादियां हो रही है. आमतौर पर जहां शादियों वाले परिवार में लोग खुशियों के बीच झूम रहे होते हैं. ऐसे में दिल्ली के भसीन परिवार में एक ऐसी शादी हुई जिसमें दिव्यांग लोगों को शादी के शुभ मौके पर दूल्हा-दुल्हन ने व्हीलचेयर देकर अपनी शादी की नई जिंदगी की शुरुआत की और खुशियां मनाई. जिसने समाज में एक नया मिसाल स्थापित कर दिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के ऑटोवालों के बीच पहुंचे केजरीवाल, 10 लाख इंश्योरेंस, बेटी की शादी में एक लाख देने का वादा
शादी को अलग- अलग तरीके से यादगार बनाते हैं
इस समय देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है. जिसके चलते इन दिनों शादियों से जुड़े कई सारे वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Wedding Viral Videos) हो रहे हैं. जिसमें दुल्हा- दुल्हन एक से बढ़ कर एक मिसाल पेस कर रहे हैं. कोई गरीबों को शादी के मौके पर खाना खिला रहा है, तो कोई उनको कपड़े बांट रहा है. वहीं ठंड का सीजन होने के चलते लोग शादियों में गरीबों को कंबल सहित अन्य जरूरत के सामान भी बांट रहे हैं.