दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में अगले 2 घंटे में ओलावृष्टि के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने जिन इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई है, उनमें दिल्ली, रोहतक, कोसली, झज्जर, कैथल, करनाल, पानीपत, गनौर, सोनीपत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़, मनेसर, गुरुग्राम, भिवंडी, सोहना, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगड़, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, नरोरा, जहांगिराबाद और इससे सटे क्षेत्र शामिल हैं.
दिल्ली के मौसम में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. शनिवार का दिन दिल्ली में पिछले चार साल के मार्च महीने का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री रहा जो इस सीजन के औसत तापमान से 8 डिग्री नीचे है. पिछले साल मार्च महीने में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 15 और 30 डिग्री दर्ज किया गया था. 2017 में 17 और 31 डिग्री जबकि 2016 में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 15 और 31 डिग्री दर्ज किया गया. 2015 में यह आंकड़ा 15 और 19 डिग्री और 2014 में 10 डिग्री और 21 डिग्री दर्ज किया गया.
आईएमडी के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "चार मार्च तक घने बादलों के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश, बिजली तड़कने और तेज हवा चलने की संभावना है." उन्होंने आगे कहा कि रविवार शाम बिजली कड़कने और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली स्थित निजी मौसम विज्ञान एजेंसी स्काईमेट के निदेशक महेश पलावत के अनुसार, दिल्ली में छह मार्च तक ठंडी हवाओं के साथ सर्दी रहेगी. उन्होंने कहा कि सर्दी के इतने लंबे समय तक रहने के पीछे निरंतर और सघन पश्चिमी विक्षोभ है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह इस मौसम का सर्दी का अंतिम झोका है.
शनिवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई, इस कारण दिल्ली के लोगों को ठंड से राहत मिलती नहीं दिखती. सुबह 8.30 बजे तक 0.6 मिमी बारिश दर्ज हुई जबकि 8.30 से 5.30 बजे तक सफदरजंग मौसम विभाग ने 2 मिमी बारिश दर्ज की. पालम में 2.4 मिमी, लोधी रोड में 1.2 मिमी, रिज इलाके में 1 मिमी और आया नगर में 1.1 मिमी दर्ज की गई. नमी की मात्रा 59 से 98 प्रतिशत तक रही. रविवार को भी मौसम खराब रहने की संभावना है. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. कहीं कहीं बिजली भी कड़क सकती है.
रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 20 डिग्री और 13 डिग्री रह सकता है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने बताया, "दिन में ओलावृष्टि के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है." (इनपुट IANS से)