scorecardresearch
 

Delhi Pollution: हवा के असर से प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार, AQI अभी भी 'बहुत खराब'

दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में आज, 6 नवंबर की सुबह राहत मिली है. हवा की दिशा बदलने के कारण रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी दर्ज की गई है.

Advertisement
X
Delhi Air Quality Index
Delhi Air Quality Index

Delhi AQI Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में आज, 6 नवंबर की सुबह राहत मिली है. हवा की दिशा बदलने के कारण रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी दर्ज की गई है.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज (रविवार) सुबह दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 304 और नोएडा में 349  दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब कैटेगरी के अंतर्गत आता है. बता दें कि बीते दो दिन से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर और खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया था. हालांकि, दिल्ली के अक्षरधाम और मयूर विहार इलाके में सुबह के समय धुंध और प्रदूषण की चादर देखने को मिली है.

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 339 रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, हवाओं का रुख बदलने से प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ है. वहीं, कश्मीर में शनिवार को शाम को हुई ताजा बर्फबारी से घाटी में ठंडी हवाएं चली हैं, जिससे उत्तर भारत में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है.

Advertisement

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. 

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो दिन कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. राष्ट्रीय राजधानी मेंअगले दो दिन न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह रहता है. दिन के समय आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है.

 

Advertisement
Advertisement