scorecardresearch
 

प्रदूषण में सुधार, दिल्ली में कई जगहों का AQI 150 से कम, यहां चेक करें अपने शहर का AQI

आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. प्रदूषण की बात करें तो सुबह करीब 8 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 183 मापा गया लेकिन कई इलाकों में अभी भी प्रदूषण का स्तर 'खराब' बना हुआ है.

Advertisement
X
DELHI AQI
DELHI AQI

उत्तर भारत में शीतलहर और शुष्क सर्दी का कहर जारी है. फिलहाल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा. IMD के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा और तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर जारी है.  दिल्ली में वर्तमान AQI 183 है. कल (29 दिसंबर, 2024) शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (पिछले 24 घंटों का औसत) 225 (खराब) था. सुबह 5.30 बजे दिल्ली का तापमान 12°C था और हवा की गति 8 किमी/घंटा थी.

Advertisement

इन जगहों पर विजिबिलिटी जीरो
चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, अंबाला सभी में आज सुबह शून्य दृश्यता दर्ज की गई. यूपी, राजस्थान, एमपी और उत्तराखंड के भी कई इलाकों में विजिबिलिटी 200 मीटर से नीचे दर्ज की गई है. सफदरजंग में सुबह 5.30 बजे  विजिबिलिटी 600 मीटर थी.आईजीआई एयरपोर्ट पर  विजिबिलिटी 1500 मीटर थी.

DELHI AQI

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई. मुंबई शहर के कुछ हिस्सों में हवा में धुंध की परत छाई हुई है, जिससे समग्र वायु गुणवत्ता खराब हो रही है. आज सुबह बांद्रा रिक्लेमेशन के दृश्य.


आज सुबह 6 बजे दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर AQI

दिल्ली के इलाके AQI
अलीपुर 156
आनंद विहार 260
अशोक विहार 200
आया नगर 118
बवाना 196
मथुरा रोड 164
चांदनी चौक 112
DTU 120
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 224
द्वारका सेक्टर-8 224
आईजीआई एयरपोर्ट 134
दिलशाद गार्डन 95
आईटीओ 202
जहांगीरपुरी 239
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 168
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 249
मंदिर मार्ग 205
मुंडका 248
द्वारका एनएसआईटी 115
नजफगढ़ 127
नरेला 128
नेहरू नगर 268
नॉर्थ कैंपस 139
ओखला फेस-2 225
पटपड़गंज 235
पंजाबी बाग 200
पूसा DPCC 200
पूसा IMD 111
आरके पुरम 248
रोहिणी 191
शादीपुर 140
सिरीफोर्ट 291
सोनिया विहार 125
अरबिंदो मार्ग 140
विवेक विहार 255
वजीरपुर 192


NCR में भी बिगड़ने लगी हवा
ग्रेटर नोएडा- 105
गाजियाबाद- 90
नोएडा- 108
गुरुग्राम- 96
फरीदाबाद-98

Advertisement

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?
अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement