scorecardresearch
 

केजरीवाल कैबिनेट में फेरबदल को मंजूरी, आतिशी को अब वित्त मंत्रालय की भी जिम्मेदारी

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज को इसी साल मार्च में मंत्रीमंडल में शामिल किया गया था. तब आतिशी को छह विभाग शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

Advertisement
X
दिल्ली सरकार में मंंत्री आतिशी मार्लेना (File Photo)
दिल्ली सरकार में मंंत्री आतिशी मार्लेना (File Photo)

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रीमंडल में फेरबदल को मंजूरी मिल गई है. उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा भेजे गए फेरबदल की प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इसके साथ ही आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग की भी जिम्मेदारी मिल गई है. उपराज्यपाल के कार्यालय से जानकारी दी गई है कि उन्होंने बुधवार को ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दी दे ही. हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि उपराज्यपाल दफ्तर से कैबिनेट मंत्रियों के विभागों के फेरबदल की फाइल अभी तक उन्हें नहीं मिली है. 4 दिन से फाइल उपराज्यपाल के पास है.

Advertisement

Delhi Education Minister Atishi Marlena Sing 1

दरअसल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज को इसी साल मार्च में मंत्रीमंडल में शामिल किया गया था. तब आतिशी को छह विभाग शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वहीं वहीं सौरभ भारद्वाज को 7 विभाग हेल्थ, अर्बन डेवलपमेंट, जल, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण, विजिलेंस, सर्विसे और इंडस्ट्री दिए गए थे.

सिसोदिया के जेल जाने के बाद वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को सौंपी गई थी. उन्होंने मौजूदा वित्त वर्ष का बजट भी पेश किया था. लेकिन अब दोनों विभाग आतिशी को दे दिए गए हैं.

Delhi Education Minister Atishi Marlena Sing 3

जानें, कौन हैं आतिशी मार्लेना 

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी मार्लेना का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ है. आतिशी की मां का नाम तृप्ता वाही और पिता विजय कुमार सिंह है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे. आतिशी ने स्कूल के समय में मार्क्स और लेनिन से बनने वाले शब्द 'मार्लेना' को अपने नाम के साथ जोड़ दिया था. इसके चलते ही उनका नाम आतिशी मार्लेना पड़ा. पंजाबी राजपूत समुदाय से आती हैं. आतिशी की पढ़ाई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल में हुई, जिसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की. डीयू से पढ़ाई करने के बाद रोड्स स्कॉलशिप हासिल कर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर्स किया.

Advertisement

Delhi Education Minister Atishi Marlena Sing 6

आतिशी का राजनीतिक करियर

साल 2012 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समय आतिशी ने राजनीति में कदम रखा था. इसी आंदोलन के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) की नींव रखी गई थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह BJP के गौतम गंभीर ने हार गई थीं. इसके बाद साल 2020 में पार्टी ने फिर से आतिशी पर विश्वास जताया, तभी से वे दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं.

Advertisement
Advertisement