scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बुलाई एक और बड़ी बैठक, पार्षदों से करेंगे बातचीत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक और बैठक बुलाई है. सीएम दिल्ली में पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. ये बैठक पार्टी दफ्तर में होगी. रविवार को CM केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक की थी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक और बैठक बुलाई है. सीएम दिल्ली में पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. ये बैठक पार्टी दफ्तर में होगी. रविवार को CM केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक की थी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को विधायकों के साथ मीटिंग की. इस दौरान केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि मुझे पता चला है कि आप में से कई लोगों को इन्होंने टच करने की कोशिश की है. लालच देकर, धमकी देकर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन आप सब लोग मजबूत रहे और कोई नहीं टूटा. केजरीवाल ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि इनका कोई नहीं टूट रहा है. सुना है कि इंदौर और सूरत वाले चुनाव के पहले ही छोड़कर चले गए.

Advertisement

मीटिंग में केजरीवाल ने कहा कि मैं 21 दिन के लिए बाहर आया हूं और 2 जून को मुझे वापस जाना है. उसके बाद आप लोगों को पार्टी संभाल कर रखनी है. इस देश को भविष्य सिर्फ आम आदमी पार्टी दे सकती है. बाकी सारी पार्टियों को देश के लोगों ने आजमा कर देख लिया है. आज देश का ये हाल है कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी को ही देश की कमान संभालना है. आम आदमी पार्टी ही देश को भविष्य देगी, इसलिए यह आम आदमी पार्टी से इतने डरे हुए हैं.

'न हमारी सरकार गिरा पाए न MLA तोड़ पाए'
पार्टी के विधायकों के साथ बैठक के बाद CM केजरीवाल ने कहा कि गिरफ्तारी के पहले जब बीजेपी के लोग मिलते थे तो यही कहते थे कि ये लोग आपको गिरफ्तार करेंगे, फिर आपकी पार्टी तोड़ देंगे और सरकार गिरा देंगे. उधर पंजाब में भगवंत मान को अपने साथ कर लेंगे. 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद हमारी पार्टी और ज्यादा एकजुट हो गई. न ये हमारी सरकार गिरा पाए न एमएलए तोड़ पाए. न पंजाब सरकार पर कोई डेंट लगा पाए. केजरीवाल ने कहा कि इनका पूरा प्लान फेल हो गया. पूरे देश में पॉलिटिकल नैरेटिव इनके खिलाफ चला गया. इसके लिए सबसे ज्यादा बधाई के पात्र पार्टी के विधायक हैं. उन्होंने कहा कि चारों तरफ हमारे काम की ही चर्चा है. इतनी तेजी से आगे बढ़ोगे तो छोड़ी तो तकलीफ उठानी पड़ेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement