scorecardresearch
 

केजरीवाल सरकार चला रही अभियान, फिर भी बढ़े डेंगू और मलेरिया के मामले

ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष अब तक डेंगू के 92 मामले दिल्ली में सामने आ चुके हैं. इसके अलावा मलेरिया के 154 मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

Advertisement

  • रिपोर्ट के अनुसार मच्छरों से जुड़ी बीमारियां के केस बढ़े

  • सामने आए डेंगू के 92, मलेरिया के 154, चिकनगुनिया के 22 मामले

दिल्ली की केजरीवाल सरकार जोर-शोर से डेंगू मलेरिया के खिलाफ अभियान चला रही है. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत उनके तमाम मंत्री जमीन पर उतर कर काम करते नजर आ रहे हैं, लेकिन फिर भी दिल्ली में डेंगू और मलेरिया के मामलों में भी इजाफा हुआ है.

दिल्ली में डेंगू और मलेरिया की ताजा रिपोर्ट बता रही है कि मच्छरों से जुड़ी बीमारियों के मामले बढ़ गए हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष अब तक डेंगू के 92 मामले दिल्ली में सामने आ चुके हैं. इसके अलावा मलेरिया के 154 मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

इस बीच चिकनगुनिया के भी 22 मरीज अस्पताल पहुंचे. दिल्ली में इस वक्त डेंगू और मलेरिया को लेकर दिल्ली सरकार और नगर निगम के बीच क्रेडिट वार भी जोर-शोर से चल रहा है. एक तरफ दिल्ली सरकार कम मामलों को लेकर अपनी पीठ ठोंक रही है, वहीं दूसरी तरफ नगर निगम का कहना है कि इस तरह के मामलों से निपटने की जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की होती है.

Advertisement

डेंगू और मलेरिया के मामलों में कमी पर नगर निगम ने क्रेडिट पर दावा ठोक दिया. हालांकि 2015 में जब डेंगू के 15 हजार से भी अधिक मामले सामने आए थे, तब दिल्ली सरकार और नगर निगम दोनों में ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था. दोनों ही इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे थे.

केजरीवाल के समर्थन में नगर निगम ने बदल दी स्टाफ की छुट्टी

डेंगू और मलेरिया के खिलाफ अभियान चला रही केजरीवाल सरकार के अभियान का नगर निगम भी समर्थन कर रहा है. नगर निगम ने इस अभियान के समर्थन में अपने कर्मचारियों की छुट्टी भी बदल दी थी.

दिल्ली सरकार की तरफ से अभियान के लिए रविवार का दिन निर्धारित किया है. ऐसे में एमसीडी ने अपने कर्मचारियों को रविवार को ड्यूटी पर रहने को कहा है. इसके बदले अब उन्हें बुधवार को छुट्टी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement