scorecardresearch
 

पूर्ण राज्य की मांग कुशासन से ध्यान हटाने का केजरीवाल का राजनीतिक नाटकः मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता जहां एक ओर इन दिनों पानी, बिजली की किल्लत, सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा और दिल्ली सरकार के विभागों के भ्रष्टाचार से परेशान है और उससे ध्यान भटकाने के लिए केजरीवाल पूर्ण राज्य के दर्जे का राग अलाप रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हए कहा है कि जो लोग हर काम अपूर्ण करते हैं वो आज पूर्ण राज्य की मांग कर रहे हैं और कुशासन से ध्यान हटाने के लिए केजरीवाल का यह राजनीतिक नाटक कर रहे हैं.

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता जहां एक ओर इन दिनों पानी, बिजली की किल्लत, सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा और दिल्ली सरकार के विभागों के भ्रष्टाचार से परेशान है और उससे ध्यान भटकाने के लिए केजरीवाल पूर्ण राज्य के दर्जे का राग अलाप रहे हैं.

कुशासन से ध्यान हटाने की साजिश

उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने की मांग अपने कुशासन और निष्क्रियता से जनता का ध्यान भटकाने के लिए केजरीवाल का एक राजनीतिक नाटक है. दिल्ली की जनता के हित में स्थानीय सरकार को कुछ अधिकार मिलने चाहिए.

Advertisement

मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि 2013 में अनैतिक सत्ता पाना हो या 2015 में पूर्ण बहुमत पाकर अरविंद केजरीवाल सरकार ने संघीय ढांचे को लगातार चोट पहुंचाने का काम किया है और इस सरकार की नीयत दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की नहीं अपने लिए निरंकुश सत्ता पाने की है.

बीजेपी के रुख पर साधी चुप्पी

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा संघीय व्यवस्था में केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचारी शासन पर उपराज्यपाल अंकुश लगा रहे हैं वहीं, सरकार ने तीन साल में कोई विकास कार्य नहीं किया है इसलिए अब केजरीवाल सरकार पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग कर ध्यान भटका रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि जिस संघीय ढांचे पर केजरीवाल लगातार खुद को लाचार बता रहे हैं उसी ढांचे में बीजेपी और कांग्रेस ने सरकारें चलाई हैं और दिल्ली के विकास पर ध्यान दिया है जिसकी तस्वीर मेट्रो और बेहतरीन फ्लाईओवरों के जाल के रूप में देखी जा सकती है. हालांकि दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए बीजेपी तैयार है या नहीं, इसका उन्होंने खुद सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि केजरीवाल को इसके लिए ऑल पार्टी मीट बुलानी चाहिए जिसमें इसकी समीक्षा की जाएगी.

गुपचुप गठबंधन की तैयारी में कांग्रेस और आप

Advertisement

अभिनेता से नेता बने मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की दिल्ली में गुपचुप गठबंधन की तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल का कर्नाटक सरकार के शपथग्रहण में जाना गठबंधन की ओर बढ़ते कदमों की ओर इशारा है.

तिवारी ने कहा कि आज हताश-निराश आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की सत्ता की भूख उन्हें 2013 विधानसभा चुनाव में किए गठबंधन को फिर दोहराने को मजबूर कर रही है पर दिल्ली की जनता इस बार इन्हें स्वीकार नहीं करेगी.

Advertisement
Advertisement