scorecardresearch
 

CJI रंजन गोगोई ने की केजरीवाल सरकार के इस मुहीम की तारीफ

दिल्ली सरकार के स्कूलों में पिछले 1 साल से हैप्पीनेस पाठ्यक्रम के तहत बच्चों को खुश रहने की सीख दी जा रही है. कार्यक्रम के 1 साल पूरा होने पर केजरीवाल सरकार हैप्पीनेस उत्सव मना रही है.

Advertisement
X
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (फाइल फोटो)
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (फाइल फोटो)

Advertisement

देश के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने केजरीवाल सरकार के हैप्पीनेस पाठ्यक्रम की तारीफ की है. सीजीआई गोगोई ने हैप्पीनेस उत्सव के दौरान एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए न्यायाधीशों के लिए भी हैप्पीनेस क्लासेस की वकालत की.   

दिल्ली सरकार के स्कूलों में पिछले 1 साल से हैप्पीनेस पाठ्यक्रम के तहत बच्चों को खुश रहने की सीख दी जा रही है. कार्यक्रम के 1 साल पूरा होने पर केजरीवाल सरकार हैप्पीनेस उत्सव मना रही है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हैप्पीनेस उत्सव के दौरान मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई भी शामिल हुए.  रंजन गोगोई ने कहा किया देश में हर शख्स खुश रहने लगे तो अदालतों में चल रहे मुकदमों में भी गिरावट आएगी.

हैप्पीनेस उत्सव में मुख्य न्यायाधीश के शामिल होने से सीएम अरविंद केजरीवाल खासे उत्साहित नजर आए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हैप्पीनेस पाठ्यक्रम के कारण भविष्य के प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायधीश भी सरकारी स्कूल के बच्चों में से एक होंगे.  

Advertisement

दिल्ली में जल्द विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम के प्रचार प्रसार के तहत केजरीवाल सरकार अपना वोट बैंक भी पक्का कर रही है. मुख्य न्यायधीश की तारीफ से केजरीवाल सरकार के प्रयासों को बल मिलेगा और आम आदमी पार्टी को चुनावी लाभ भी.   

Advertisement
Advertisement