scorecardresearch
 

23 दिन से हड़ताल पर दिल्ली के सफाई कर्मचारी, CM केजरीवाल करेंगे मुलाकात

दिल्ली के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल से दिल्ली का हाल बेहाल है. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल सीधे हड़ताली सफाई कर्मचारियों के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली में सफाईकर्मियों की हड़ताल से राजधानी का हाल बेहाल है तो अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीधे हड़ताली सफाई कर्मचारियों के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सफ़ाई कर्मचारी मेरे घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें बीजेपी ने झूठ बोलकर बरगलाया है. मैं उनसे सीधे बात करने उनके बीच जा रहा हूं. उनको सच बताऊंगा. सारे तथ्य उनके और दिल्ली की जनता के सामने रखूंगा.

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली की सफ़ाई व्यवस्था को लेकर मैं बेहद चिंतित हूं. बीजेपी की केंद्र और MCD की सरकारों ने दिल्ली की सफ़ाई व्यवस्था को पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है. मैं अपने सफ़ाई कर्मचारियों को लेकर भी बेहद चिंतित हूं.हर दो महीनों में इनको अपनी तनख़्वाह लेने के लिए हड़ताल करनी पड़ती है.

Advertisement

आपको बता दें कि सफाई कर्मचारियों को हड़ताल करते हुए 20 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. दिल्ली सरकार से लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके सफाईकर्मी अपनी सैलरी, नौकरी पक्की करने और बकाया फंड की मांग कर रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने भी हड़ताल की वजह से फैली गंदगी से परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री एक बार कूड़े की समस्या की तरफ ध्यान दें और कर्मियों को पूरा करें, क्योंकि यह मामला सफाई अभियान से जुड़ा हुआ है. दिल्ली सरकार बहुत कुछ करना चाहती है लेकिन बीजेपी रोकने की कोशिश करती है.

Advertisement
Advertisement