scorecardresearch
 

PM मोदी ने टोका तो मीटिंग लाइव करने पर केजरीवाल ने जताया खेद, ऑक्सीजन पर की ये मांग

कोरोना संकट पर बुलाई गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में अरविंद केजरीवाल का भाषण लाइव होने पर विवाद हो गया. पीएम मोदी ने इसपर टोका तो अब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने खेद प्रकट किया है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो: PTI)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संकट पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक
  • अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन संकट पर पीएम से बात की
  • भाषण लाइव करने पर पीएम ने टोका, सीएम ने जताया खेद

कोरोना के बिगड़ते हालात पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. लेकिन इसी मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संबोधन विवाद का कारण बन गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक में अरविंद केजरीवाल ने जो संबोधन दिया, वो लाइव किया गया.

Advertisement

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बातचीत लाइव करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोका तो अरविंद केजरीवाल ने इसपर खेद जताया और आगे से ध्यान रखने की बात कही. इसपर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से सफाई भी दी गई है.

मुख्यमंत्री के कार्यालय का कहना है कि उन्हें कभी निर्देश नहीं दिया गया था कि संबोधन को लाइव नहीं किया जा सकता है. अगर इससे कोई दिक्कत हुई है तो वह अपनी ओर से खेद प्रकट करते हैं.

ऑक्सीजन संकट पर सीएम ने की ये अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ऑक्सीजन की कमी काफी ज्यादा है, सरकार को देश के ऑक्सीजन प्लांट को कंट्रोल में लेकर सेना को सौंप देना चाहिए ताकि सभी राज्यों को ऑक्सीजन तुरंत मिल पाए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह CM होकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि हवाई मार्ग से भी ऑक्सीजन मिलनी चाहिए, जबकि ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुविधा दिल्ली में भी शुरू होनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि अगर ऑक्सीजन के संकट को दूर नहीं किया गया, तो दिल्ली में त्रासदी हो सकती है. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश में वैक्सीन सभी को एक ही दाम पर मिलनी चाहिए, केंद्र-राज्य को अलग-अलग दाम में वैक्सीन नहीं मिलनी चाहिए.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के सामने कहा कि कई अस्पतालों का फोन लगातार आ रहा है कि एक ही घंटे का ऑक्सीजन बचा है, हम क्या कर सकते हैं. कुछ राज्यों ने ऑक्सीजन के टैंकर रोके गए हैं.

दिल्ली सीएम ने कहा कि कई बार उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से मदद मांगी, जो मिली भी थी लेकिन वो भी अब थक गए हैं. बता दें कि इस बैठक में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे.

गौरतलब है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से इस वक्त कई अस्पताल जूझ रहे हैं. शुक्रवार सुबह ही दिल्ली के मैक्स, सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम वक्त में ऑक्सीजन की सप्लाई पहुंची. हालांकि, अभी भी कुछ ही घंटे का स्टॉक पहुंच पाया है. 


 

Advertisement
Advertisement