दिल्ली के अशोका रोड पर स्थित पांच सितारा होटल रॉयल प्लाजा में आग लगने की खबर है. होटल की पहली मंज़िल पर आग लगी है. दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. होटल के पूजा वाली जगह पर आग लगी है. कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
Delhi: Fire broke out on the first floor of Royal Plaza Hotel at Ashoka Road, five fire tenders at the spot
— ANI (@ANI) November 12, 2018