scorecardresearch
 

128 करोड़ की लागत से बना आश्रम फ्लाईओवर खुलने को तैयार, दिल्ली से नोएडा-गाजियाबाद आने जाने वालों को जाम से मिलेगी निजात

आश्रम फ्लाईओवर का 6 मार्च को उद्धाटन किया जाएगा. इससे आश्रम फ्लाईओवर और आसपास की सड़कों पर जाम से निजात मिलेगी. खास बात ये है कि फ्लाईओवर के विस्तार से आश्रम चौक और डीएनडी के बीच की 3 रेड लाइट भी कम हो जाएंगी. इससे वाहनों का आवागमन सुगम हो जाएगा.

Advertisement
X
आश्रम फ्लाईओवर का 6 मार्च को उद्धाटन
आश्रम फ्लाईओवर का 6 मार्च को उद्धाटन

दिल्ली में लंबे समय से आश्रम फ्लाईओवर खुलने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. आश्रम-डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर को सोमवार यानी 6 मार्च को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. आश्रम फ्लाईओवर पर 1 जनवरी से विस्तार का काम चल रहा था. यह निर्माण कार्य अब पूरा हो गया है. इस फ्लाईओवर से नोएडा और दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों वाहनों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी. 

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि आश्रम फ्लाईओवर का 6 मार्च को उद्धाटन किया जाएगा. इससे आश्रम फ्लाईओवर और आसपास की सड़कों पर जाम से निजात मिलेगी. खास बात ये है कि फ्लाईओवर के विस्तार से आश्रम चौक और डीएनडी के बीच की 3 रेड लाइट भी कम हो जाएंगी. इससे वाहनों का आवागमन सुगम हो जाएगा.

128.25 करोड़ रु की लागत से हुआ तैयार

दिसंबर 2019 में आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण परियोजना को दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी मिली थी. इसके बाद निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुई था. हालांकि, कोरोना और फिर प्रदूषण की वजह से इसके निर्माण कार्य पर रोक लग गई. हालांकि जनवरी में यह काम शुरू हुआ. आश्रम फ्लाईओवर परियोजना की कुल लागत 128.25 करोड़ रुपए और 6 लेन का आश्रम विस्तार फ्लाईओवर है. 3 लेन रैंप दक्षिणी दिल्ली से सराय काले खां जाने के लिए और 3 लेन रैंप आईटीओ और सराय काले खां से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए है. रैंप समेत फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1425 मीटर है.  

Advertisement

फ्लाईओवर के सभी पिलर बनकर तैयार हो गए हैं. पुराने फ्लाईओवर को कनेक्ट करने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. फ्लाईओवर के साथ-साथ उसके नीचे की सड़क की रिकारपेटिंग और उसके सौन्दर्यकरण का काम किया गया है और साथ ही फुटपाथ को भी रिपेयर किया गया है. इस रोड पर भारी ट्रैफिक होने और ट्रैफिक रोकने की इजाजत न होने के बावजूद रोड के बीचों-बीच फ्लाईओवर बनाना बेहद मुश्किल काम था.

नोएडा-गाजियाबाद आने जाने वालों को मिलेगा फायदा

आश्रम फ्लाईओवर के डीएनडी तक विस्तार के बाद से नोएडा, गाजियाबाद से दक्षिण दिल्ली आने जाने वाले वाहनों को फायदा मिलेगा. अभी इन रास्तों पर जाम से जूझना पड़ता है. फ्लाईओवर के विस्तार के बाद जाम से मुक्ति मिलेगी.

डेड लाइन पूरा नहीं हो पाया काम

आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाइओवर से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए आश्रम फ्लाईओवर पर 1 जनवरी की तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस कार्य को पूरा करने के लिए 45 दिन यानी 15 फरवरी का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन डेडलाइन खत्म होने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया. इसके चलते नोएडा दिल्ली रूट पर हर रोज भीषण जाम लगता है. लोग 2-2 घंटे तक जाम में फंसे रहते हैं. अब फ्लाईओवर का उद्घाटन 6 मार्च को होना तय हुआ है. 
 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement