scorecardresearch
 

दिल्ली के 3 विधायक कोरोना पॉजिटिव, विधानसभा में 180 लोगों की हुई जांच

दिल्ली विधानसभा के 3 कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज कुल 180 कोरोना जांच कराई गई थी जिनमें विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कोरोना संकट के बीच एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया जिसमें केवल विधेयक को लेकर काम किया जाना है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गिरीश सोनी, प्रमिला टोकस, विशेष रवि कोरोना संक्रमित
  • दिल्ली विधानसभा के 3 कर्मी भी कोरोना संक्रमित
  • सोमवार को कुल 180 कोरोना जांच कराई गई

दिल्ली विधानसभा में कराई गई कोरोना टेस्टिंग में 3 विधायक पॉजिटिव पाए गए हैं. विधायक गिरीश सोनी, प्रमिला टोकस और विशेष रवि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विशेष रवि इससे पहले भी संक्रमित पाए गए थे.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा के 3 कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज कुल 180 कोरोना जांच कराई गई थी जिनमें विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कोरोना संकट के बीच एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया जिसमें केवल विधेयक को लेकर काम किया जाना है.

सोमवार को सत्र की शुरुआत से पहले सभी विधायकों की कोरोना जांच कराई गई. इसके अलावा कई अन्य सावधानियों का ध्यान रखा गया. सत्र के दौरान विधायकों को मास्क पहनने की सलाह दी गई. सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को देखते हुए सीटिंग में भी काफी बदलाव किया गया है. ऐसे में सभी विधायक एक सीट छोड़कर बैठेंगे, हालांकि मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री अपनी पुरानी सीट पर ही बैठेंगे.

सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बारे में कहा कि कोरोना बाहर देश से अपने देश में आया. इटली, लंदन में सबसे ज्यादा कोरोना था. तब वहां रहने वाले भारतीयों ने देश आने की गुहार सरकार से लगाई. फिर 80 फीसदी फ्लाइट्स भारतीयों को लेकर दिल्ली में आईं. 32 हजार यात्री दिल्ली में उन देशों से आए जहां सबसे अधिक कोरोना मामले थे और बाहर से आए लोग दिल्ली के अलग-अलग कोने में फैल गए.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 32 हजार लोगों को चिन्हित करना मुमकिन नहीं था, इन्होंने कितना कोरोना फैलाया होगा इसका अंदाजा लगाइए, लेकिन दिल्ली में कोरोना को काफी हद तक कंट्रोल किया. दिल्ली सरकार इस अहंकार में रहती कि कोरोना अकेले कंट्रोल होगा तो संभव नहीं था. सदन से केंद्र सरकार की मदद का धन्यवाद करता हूं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3229 मामले सामने आए हैं, कुल मामले 2,21,533 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4770 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 3374 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,88,122 लोग ठीक हुए हैं.

Advertisement
Advertisement