scorecardresearch
 

AAP के प्रचार के दौरान ‘मिनी केजरीवाल’ ने लूटी महफिल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन तक तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगाया. आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक प्रमुख घटक है और तमाम चुनावपूर्व सर्वेक्षणों में AAP को ही बहुमत मिलता हुआ दिखाया जा रहा है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन तक तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा दमखम लगाया. आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक प्रमुख घटक है और तमाम चुनावपूर्व सर्वेक्षणों में AAP को ही बहुमत मिलता हुआ दिखाया जा रहा है. AAP ने भी पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया, लेकिन समर्थकों की नजरें तीन साल के बच्चे रुद्र प्रताप सिंह तोमर पर ही ज्यादा रहीं, जिसे लोगों ने मिनी केजरीवाल का नाम दिया.

Advertisement

जनता के बीच मिनी केजरीवाल के नाम से जाने वाले रुद्र आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से खासे प्रभावित हैं. रुद्र के तीन भाई-बहन हैं और उसके पिता का नाम आलोक तोमर है जो खुद भी ‘आप’ के कार्यकर्ता हैं. रुद्र जहां भी जाते हैं, लोग वहीं पर उसके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच जाते हैं. रुद्र भी अरविंद केजरीवाल की ही तरह चश्मा, स्वेटर और मफलर पहनता है. वह अपनी मां को कहकर आईलाइनर से मूछें भी बनवा लेता है, जिससे उसका लुक पूरी तरह से केजरीवाल की तरह ही नजर आए.

28 जनवरी को दिल्ली के बदरपुर में हुई रैली में रुद्र, केजरीवाल के साथ में ही बैठा था. रुद्र जब भी अपने पिता के साथ मिनी केजरीवाल लुक में घर से निकलता है तो लोग रास्ते में ही उनसे मिलने के लिए आगे आ जाते हैं और सेल्फी लेने लगते हैं. रुद्र को देखकर जब भी लोग कभी 'पांच साल' कहते हैं तो रुद्र आम आदमी पार्टी का नारा पूरा करते हुए 'पांच साल....केजरीवाल' कहते हैं.

Advertisement
Advertisement