दिल्ली (Delhi) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने इस बार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदलते हुए, पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, हाल ही में AAP में शामिल हुए मशहूर शिक्षक अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है.
आम आदमी पार्टी के द्वारा उम्मीदवारों के ऐलान के बाद अवध ओझा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अरविंद केजरीवाल का आभार जताया. उन्होंने कहा, "शिक्षा सेवा का साधन है. मैं आभार प्रकट करता हूं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी का, जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य शिक्षक पर भरोसा किया और मौका दिया. पटपड़गंज से सिसोदिया जी का शिक्षा संकल्प जारी रहेगा."
उन्होंने आगे लिखा, "भाई मनीष सिसोदिया जी का शिक्षा के प्रति अतुलनीय योगदान है, उनकी शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ा सकूं, मैं अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हूं. संघर्ष की पहचान भाई संजय सिंह जी का कोटि कोटि धन्यवाद. आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार."
बीजेपी ने सिसोदिया पर लगाया डरने का आरोप
वहीं, AAP की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर डरने का आरोप लगाया है. बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "हमने जो नारा दिया था, वो जनता का नारा था 'अब नही सहेंगे, बदल के रहेंगे.' उपमुख्यमंत्री जब अपनी सीट बदल रहा है, तो साफ नजर आ रहा है कि डर लग रहा है. ये डर अच्छा है."
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रदेश के दोनों मुख्यमंत्री का दोनों लिस्ट में नाम ही नहीं है. मनीष सिसोदिया पटपड़गंज छोड़कर भाग गए हैं. उप मुख्यमंत्री को भगोड़े के रूप में भागना पड़ रहा है क्योंकि अपने क्षेत्र में काम ही नहीं किए हैं. अभी उप मुख्यमंत्री भागे हैं, मुख्यमंत्री भी भागेगा.
बीजेपी लीडर हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "दिलीप पांडेय का टिकट काट दिया गया है. दूसरी पार्टी से लोगो को तोड़कर टिकट दे रहे है साफ है इनके पास इनकी पार्टी की उम्मीदवार भी नही है. कृष्णा नगर से विधायक के बेटे को टिकट दे दिया और परिवारवाद की बात करते थे."