साल 2020 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके मद्देनजर चुनाव आयोग की पहली समीक्षा बैठक आज हो रही है. इस दौरान चुनाव तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त, दोनों चुनाव आयुक्त, दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी और दूसरे आला अधिकारी शामिल हैं. इस दौरान दिल्ली चुनाव से जुडे तमाम पहलुओं पर चर्चा की जा रही है. माना जा रहा है कि अगले महीने दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है.
चुनावी तैयारियों में जुटी AAP
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) पूरे दमखम से प्रचार के लिए नए-नए नुस्खे आजमा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल टाउन हॉल मीटिंग को संबोधित करेंगे.
आम आदमी पार्टी 7 जनवरी तक दिल्ली में कुल 7 टाउन हॉल बैठकें करने वाली है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आम आदमी पार्टी जी जान से जुट गई है. जन संवाद के जरिए आम आदमी पार्टी पहले ही दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में प्रचार का एक दौर पूरा कर चुकी है.
AAP को मिली थी 67 सीटें
बता दें कि दिल्ली में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी को जनता ने दिल खोल कर वोट दिया था. उस चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को 67 सीटों में पर जीत हासिल हुई थी. इसके बाद अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने थे.