scorecardresearch
 

मिलिए दिल्ली विधानसभा के 18 नए चेहरों से, 16 आम आदमी पार्टी से तो दो बीजेपी के

Delhi Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्ता पर अपनी पकड़ बरकरार रखी है. पिछली बार की तरह इस बार भी कई नए नेता पहली बार विधायक बने हैं. इनमें आतिशी और राघव चड्ढा का नाम भी शामिल है.

Advertisement
X
Delhi Elections 2020: पहली बार चुनाव जीतने वाले लोगों में AAP के राघव चड्ढा भी शामिल (PTI)
Delhi Elections 2020: पहली बार चुनाव जीतने वाले लोगों में AAP के राघव चड्ढा भी शामिल (PTI)

Advertisement

  • दिल्ली की सातवीं विधानसभा में आप के 62 विधायक
  • तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से बड़ी जीत हासिल की है और इस बंपर जीत के साथ ही पार्टी अपनी सत्ता भी बचाए रखने में कामयाब हो गई है. इस बार कुल 18 नए विधायक भी नई विधानसभा में अपनी दस्तक देंगे.

नए चेहरों में 16 आम आदमी पार्टी के विधायक हैं तो 2 बीजेपी के हैं. 2015 के बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली की 70 सदस्यीय सीटों पर सिर्फ 2 पार्टियों ने जीत का स्वाद चखा और वो हैं आम आदमी पार्टी और बीजेपी. 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें तो बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

जबकि इस बार आम आदमी पार्टी के खाते में 62 और बीजेपी के खाते में 8 सीटें आई हैं. आइए, नजर डालते हैं नई विधानसभा में शामिल होने वाले नए विधायकों पर.

Advertisement

इस बार चुने गए नए विधायक

आतिशीः आम आदमी पार्टी की टिकट पर कालकाजी से चुनाव लड़ा और बीजेपी के धरमबीर सिंह को 11393 मतों से हराया. वह 2019 में पिछला लोकसभा चुनाव दिल्ली से ही हार चुकी हैं.

राघव चड्ढाः राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से जीत हासिल की. उन्होंने चुनाव में बीजेपी के आरपी सिंह को 20,058 मतों के के अंतर से हराया.

दिलीप पांडेः तिमारपुर सीट से चुनाव जीते. 24,000 मतों से जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे. 2019 में लोकसभा चुनाव में हार मिली थी.

राजकुमारी ढिल्लोंः कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली राजकुमारी ने हरिनगर सीट से जीत हासिल की. उन्होंने यह चुनाव 20131 मतों के अंतर से जीता.

प्रीति तोमरः आम आदमी पार्टी नेता जितेंद्र तोमर के फर्जी डिग्री केस में फंसने के कारण त्रिनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और 10,700 से ज्यादा मतों से चुनाव जीत लिया. उनके पति जितेंद्र पिछली बार यहीं से चुनाव जीते थे.

कुलदीप कुमारः कोंडली सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की. उन्होंने 17,907 मतों के अंतर से बीजेपी के राज कुमार को हराया.

मुकेश कुमार अहलावतः सुल्तानपुर माजरा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ने बीजेपी के प्रत्याशी राम चंद्र चावरिया को 48052 मतों के अंतर से हराया. सुल्तानपुर माजरा सीट आरक्षित सीट है.

Advertisement

अब्दुल रहमानः आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और 72694 वोट हासिल करते हुए बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा को 36920 मतों के अंतर से हरा दिया. कौशल को 35774 मत मिले.

सुरेंद्र कुमारः गोकुलपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की. सुरेंद्र कुमार ने 19488 मतों के अंतर से बीजेपी के रंजीत सिंह को हरा दिया.

जयभगवानः दिल्ली की 70 में से 12 आरक्षित सीटों में से एक सीट है बवाना सीट. इस सीट से AAP के जयभगवान ने 11526 मतों के अंतर से जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के रविंद्र कुमार को हराया.

राज कुमार आनंदः पटेल नगर सीट भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और यहां से आम आदमी पार्टी के राज कुमार आनंद ने 30935 मतों के अंतर से जीत हासिल करते हुए बीजेपी के प्रवेश रतन को हरा दिया.

रोहित कुमारः त्रिलोकपुरी सीट भी आरक्षित सीट है और यहां से AAP के रोहित ने 12486 मतों के अंतर से जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी की किरण को हराया.

विनय मिश्राः चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा द्वारका सीट से 14387 मतों के अंतर से जीत हासिल करते हुए विधानसभा पहुंचे. उन्होंने बीजेपी के प्रद्युमन राजपूत को हराया.

Advertisement

विरेंद्र सिंह कादियानः AAP के टिकट पर दिल्ली कैंट से जीत हासिल करने वाले विरेंद्र सिंह पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने बीजेपी के मनीष सिंह को 10590 मतों से हराया.

धर्मपाल लाकड़ाः मुंडका सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए धर्मपाल लाकड़ा ने बीजेपी के आजाद सिंह को 19158 मतों के अंतर से हराया.

भूपिंदर सिंह जूनः बिजवासन से कांटेदार मुकाबले में आम आदमी पार्टी के भूपिंदर सिंह जून ने जीत हासिल की. महज 753 मतों के अंतर से जीत हासिल करने वाले जून ने बीजेपी के संत प्रकाश राणा को नजदीकी मुकाबले में हराया.

इसे भी पढ़ें--- Delhi Election Result: दिल्ली की वो 8 सीटें जिन पर BJP को जीत हुई नसीब

बीजेपी से 2 नए विधायक

अभय वर्माः दिल्ली की लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अभय वर्मा ने 880 मतों के अंतर से जीत हासिल की. अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी को हराया.

इसे भी पढ़ें--- AAP vs BJP: सबसे छोटे सत्तारूढ़ दल से हार गई दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

अजय महावरः घोंडा विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर अजय महावर ने जीत हासिल की. उन्होंने आम आदमी पार्टी के श्रीदत्त शर्मा को हराया. महावर ने श्रीदत्त शर्मा को 28370 वोटों से हराया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement