दिल्ली बीजेपी में मतभेद की खबरों के बीच प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को राज्यसभा सांसद विजय गोयल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं. हम अभी से रणनीति बना रहे हैं, ताकि मौका चूक न जाएं.
मनोज तिवारी ने कहा कि लोगों के साथ शिष्टाचार बैठक और मुलाकात का दौर शुरू किया गया है ताकि आम आदमी पार्टी के बारे में बताया जा सके.
बता दें, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में ही मुकाबले के आसार हैं. इसे देखते हुए दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टियां अपनी अपनी रणनीति बनाने में भी जुट गई हैं.
पानी के बहाने बीजेपी का निशाना
मनोज तिवारी ने अभी हाल में केजरीवाल सरकार पर पानी के मुद्दे को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीएम केजरीवाल यूरोपियन क्वॉलिटी का पानी सप्लाई करने का दावा कर रहे हैं लेकिन जो रिपोर्ट बीएसआई से हमें मिली है, उसमें सामने आया है कि दिल्ली में पानी की क्वालिटी खराब हो चुकी है.
दिल्ली बीजेपी ने ये सैंपल 11 इलाकों से लिए. बुराड़ी, सीलमपुर, अशोक नगर के अलावा एनडीएमसी इलाके और कई मंत्रालयों से भी सैंपल लिए गए. सैंपल में पानी की गुणवत्ता काफी ज्यादा खराब पाई गई. दिल्ली बीजेपी का मानना है कि दिल्ली की जनता इस पानी को पीकर लगातार बीमार हो रही है और हैजा-पीलिया जैसी बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं.