scorecardresearch
 

दिल्ली में मनोज तिवारी को CM पद का दावेदार बनाने को लेकर पसोपेश में BJP

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय शहरी विकास और उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का नाम आगे बढ़ाया था. उन्होंने कहा था कि हम मनोज तिवारी के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो-PTI
फाइल फोटो-PTI

Advertisement

  • केंद्रीय मंत्री ने मनोज तिवारी को बताया था CM पद का दावेदार
  • थोड़ी देर बाद हरदीप सिंह पुरी अपने बयान से पलट गए
महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के बीच दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को दिल्ली के सीएम पद का दावेदार बनाने को लेकर बीजेपी पसोपेश में है. इसी का नतीजा है कि बीजेपी के दिल्ली सहप्रभारी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक कार्यक्रम में मनोज तिवारी को सीएम चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट किया, लेकिन कुछ ही देर में पलट गए. ऐसे में साफ जाहिर है कि बीजेपी अभी सीएम चेहर को लेकर उलझी हुई है.

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय शहरी विकास और उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का नाम आगे बढ़ाया था. उन्होंने कहा था 'हम मनोज तिवारी के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेंगे.' वहीं, जोश में आए कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के साथ अबकी बारी, मनोज तिवारी के नारे लगाए.

Advertisement

हालांकि जब ये मामला तूल पकड़ा तो तीन घंटे बाद ही हरदीप पुरी अपने बयान से पलट गए. हरदीप पुरी ने ट्वीट कर अपनी सफाई में कहा था, 'दिल्ली में बीजेपी विजय की ओर अग्रसर है. पार्टी ने अब तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को नामित नहीं किया है. मनोज तिवारी प्रदेश अध्यक्ष हैं. बीजेपी उनके नेतृत्व में पूरे जोश से काम कर रही है. ऐसे में सवाल है कि आखिर क्या वजह है जिसके चलते बीजेपी पसोपेश में फंसी हुई है.

मनोज तिवारी बनाम केजरीवाल बनेगी?

बीजेपी मनोज तिवारी के चेहरे को आगे चुनावी मैदान में उतरेगी तो दिल्ली का सियासी संग्राम मनोज तिवारी बनाम केजरीवाल के बीच होगा. ऐसे में केजरीवाल का चेहरा मनोज तिवारी पर भारी पड़ सकता है. क्योंकि केजरीवाल ने पिछले पांच साल में अपने काम के दम पर दिल्ली के कद्दावर चेहरे के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं, जबकि बीजेपी की अभी तक की यही कोशिश है कि केजरीवाल बनाम नरेंद्र मोदी के बीच सियासी संग्राम हो, ताकि पार्टी को जबरदस्त सियासी फायदा मिल सके.

पंजाबी वोटरों के खिसकने का डर

भोजपुरी अभिनेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं. ऐसे में मनोज तिवारी के नाम पुर्वांचली वोट जहां एकजुट होगा तो वहीं पंजाबी वोट के खिसकने का भी बीजेपी को डर है. दिल्ली में पंजाबी वोटर काफी अहम माने जाते हैं और बीजेपी की उनमें अच्छी पकड़ भी है. ऐसे में बीजेपी मनोज तिवारी को आगे कर पंजाबी वोटरों को नाराज करने का जोखिम भरा कदम नहीं उठाएगी.

किरण बेदी का दांव पड़ा था भारी

Advertisement

बीजेपी ने साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के केजरीवाल के खिलाफ पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के चेहरे को आगे कर दिल्ली में चुनाव लड़ा था. बीजेपी संसदीय दल बोर्ड ने किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. बीजेपी ने किरण बेदी को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की सीट कृष्णानगर से चुनाव लड़ाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं किरण बेदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से बीजेपी को कोई लाभ नहीं मिला था. बीजेपी को महज 3 सीट ही दिल्ली में मिल सकी थी, जबकि केजरीवाल ने जबरदस्त जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement