दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद विजय गोयल ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के 14 विधायक उनके संपर्क में हैं और बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा बीजेपी के संपर्क में आप के 14 विधायक हैं जो बीजेपी में आना चाहते हैं. विजय गोयल ने और भी कई मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.
AAP नेता संजय सिंह और दिलीप पांडेय ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विजय गोयल के घर पर धरना प्रदर्शन किया तो विजय गोयल ने भी पलटवार किया. विजय गोयल ने कहा कि जब बीजेपी विधायक विधानसभा में सवाल पूछते हैं तो AAP के विधायक बोलने नहीं देते. मेरा सवाल है केजरीवाल से कि प्रदूषण, अनाधिकृत कॉलोनी, नए स्कूल-कॉलेज सहित दिल्ली के लोगों से किए गए वादों का क्या हुआ?
विजय गोयल ने आगे कहा, "जिस समय संजय सिंह और दिलीप पांडेय उनके घर के बाहर धरना दे रहे थे, उस समय मैं सदर बाजार में पानी बिल वापस कराने के लिए AAP सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चला रहा था." विजय गोयल ने कहा कि संजय सिंह मुझसे सवाल कर रहे हैं. सवाल ये है सरकार में कौन है और विपक्ष में कौन है?
विजय गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल AAP में मनीष सिसोदिया को ज्यादा अहमियत देते हैं. इसीलिए संजय सिंह मेरे जरिए पार्टी और केजरीवाल के सामने अपनी अहमियत बढ़ाने के लिए, मेरे घर के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं भी राज्यसभा का सांसद हूं और वो भी. केजरीवाल चुनाव से चार महीने पहले मुफ्त योजना की घोषणा कर रहे हैं तो उनको ये भी बताना चाहिए कि बीते चार साल क्या किया?