दिल्ली विधानसभा में वैट की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव पास हो गया है. राजधानी में अब राज्य सरकार जब चाहेगी, वैट को 30 फीसदी तक बढ़ा सकेगी. हालांकि फिलहाल वैट के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है.
AAP सरकार के इस प्रस्ताव का विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने जोरदार विरोध किया. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने वैट संशोधन बिल की प्रतियां फाड़कर हवा में उछाल दीं. प्रस्ताव पेश किए जाने के समय तीनों बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से वॉक आउट कर दिया.
BJP MLA Vijender Gupta tears off VAT amendment papers in Delhi Assembly, BJP MLAs stage a walkout from the assembly.
— ANI (@ANI_news) June 30, 2015
दिल्ली में वैट दर 30 फीसदी होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के दाम बढ़ जाएंगे. अगर 30 फीसदी वैट लागू किया गया तो दिल्ली में पेट्रोल के दाम कम से कम पांच रुपये बढ़ जाएंगे. अभी दिल्ली में पेट्रोल 66 रुपये 93 पैसे प्रति लीटर की कीमत में मिलता है, लेकिन 30 फीसदी वैट होने पर पेट्रोल के दाम बढ़कर 72 रुपये 49 पैसे हो जाएंगे. इस फैसले का असर दिल्ली के साथ ही दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों में दिखेगा, क्योंकि उन्हें अभी तक अपने राज्य की तुलना में दिल्ली में सस्ता पेट्रोल मिल जाता था. वैट में बढ़ोतरी से हुक्का और भांग, 5000 रुपये से ज्यादा दाम की घड़ियां, हवाई ईंधन और विदेशी ब्रांड की शराब के लिए भी पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी.