दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी भले ही नहीं हुआ है, लेकिन सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी ने इस लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
इस लिस्ट में 8 उम्मीदवार वे हैं, जो पिछले चुनाव में जीते थे, जबकि 11 ऐसे नेताओं के नाम हैं, जो दूसरे नंबर पर रहे थे. दो उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे. लिस्ट की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पार्टी ने विधानसभा स्पीकर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगानंद शास्त्री का टिकट काट दिया है.
पार्टी ने महरौली से शास्त्री की जगह सतबीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर, कांग्रेस विधायक दल के नेता हारून युसुफ को बल्लीमारान और पूर्व मंत्री डॉ एके वालिया को लक्ष्मीनगर सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा पूर्व पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर राजकुमार चौहान मंगोलपुरी सीट, चौधरी मतीन अहमद को सीलमपुर और मुकेश शर्मा को उत्तम नगर और सचिन बिधूड़ी को तुगलकाबाद से टिकट दिया गया है. कांग्रेस की इस लिस्ट में शोएब इकबाल का भी नाम है. शोएब पिछले चुनाव में जेडीयू के टिकट पर मटिया महल सीट से जीते थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव में 70 में 8 सीटे मिली थी.