राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सफाई कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने उनके घर का घेराव कर पुतला भी फूंका. साथ ही पुलिस के सामने विधानसभा अध्यक्ष को धमकी दी. प्रदर्शनकारी कह रहे थे कि अगर विधानसभा अध्यक्ष घर से बाहर निकले, तो मुंह काला कर देंगे.
दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का मंगलवार को 14वां दिन था. बीते दो हफ़्ते से चल रही इस हड़ताल के चलते दिल्ली में जगह-जगह सड़कों पर कूड़े का ढेर जमा हो गया है. चाहे पॉश कॉलोनी हो या फिर झुग्गी झोपड़ी.....हर इलाके में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. गंदगी और बदबू की वजह से लोगों का जीना मुहाल होता जा रहा है.
वहीं, दूसरी ओर हड़ताली सफाई कर्मचारी सड़कों पर भी उतर आए हैं. मंगलवार को सफ़ाई कर्मचारियों के एक बड़े गुट ने झिलमिल नगर निगम के डिपो में ताला जड़ दिया. इस डिपो में नगर निगम के सैकड़ों ट्रक खड़े थे, जिनके कूड़ा उठाया जाता था. ताला लगने के बाद से सभी ट्रक और अंदर काम कर रहे अधिकारी क़ैद हो गए हैं.
इतना ही नहीं, सफ़ाई कर्मचारियों का एक गुट दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के विवेक विहार स्थित घर पहुंचा. उस समय विधानसभा अध्यक्ष अपने घर के अंदर ही थे. प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष के घर के बाहर ज़ोरदार नारेबाज़ी की और उनका पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली.
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष से प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम तुम्हारा मुंह पोत देंगे. सफ़ाई कर्मचारियों के एक गुट को जब विधानसभा अध्यक्ष ने अपने घर बातचीत के लिए बुलाया, तो वहां माहौल इतना गरम हो गया कि सफ़ाई कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को पुलिस के सामने ही धमकी दे डाली. कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि घर से निकलो, तुम्हारा मुंह पोत दिया जाएगा.