scorecardresearch
 

दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले होगा इस सियासी दंगल में उतरेंगी पार्टियां

एमसीडी चुनावों के लिए वोटिंग 22 अप्रैल को होगी. जबकि उप-चुनाव के लिए मतदान इससे 10 दिन पहले होगा. लिहाजा ये सियासी दंगल सभी पार्टियों के लिए ना सिर्फ साख की लड़ाई है बल्कि एमसीडी चुनाव के लिए भी इससे संदेश जाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली विधानसभा की इमारत
दिल्ली विधानसभा की इमारत

Advertisement

दिल्ली में इन दिनों एमसीडी चुनाव की सरगर्मी है. लेकिन इससे पहले पार्टियों का शक्ति परीक्षण राजौरी गार्डन विधानसभा उप-चुनाव मंक होगा.

जरनैल सिंह ने खाली की थी सीट
इस सीट से आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह विधायक चुने गए थे. लेकिन उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर पंजाबी वोटरों का रुझान अहम है. लिहाजा सभी पार्टियां उन्हें रिझाने में जुटी हैं.

साख का सवाल
एमसीडी चुनावों के लिए वोटिंग 22 अप्रैल को होगी. जबकि उप-चुनाव के लिए मतदान इससे 10 दिन पहले होगा. लिहाजा ये सियासी दंगल सभी पार्टियों के लिए ना सिर्फ साख की लड़ाई है बल्कि एमसीडी चुनाव के लिए भी इससे संदेश जाएगा.

कौन हैं उम्मीदवार?
अभी तक कांग्रेस ने इस सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. पार्टी की ओर से मीनाक्षी चंदेला किस्मत आजमा रही हैं. मीनाक्षी और उनके पति पार्षद हैं. बीजेपी की बात करे तो ये सीट इस बार भी अकाली दल के कोटे में जा सकती है. पूर्व विधायक और अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा एनडीए की ओर से टिकट की रेस में सबसे आगे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी अपने प्रवक्ता राघव चड्ढा को मैदान में उतार सकती है.

Advertisement
Advertisement