scorecardresearch
 

राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव, केंद्र पर बरसे AAP नेता

दिल्ली विधानसभा में राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है. गुरुवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा में इस मसले पर संबोधन देंगे.

Advertisement
X
राकेश अस्थाना को पुलिस कमिश्नर बनाए जाने का विरोध (फाइल फोटो)
राकेश अस्थाना को पुलिस कमिश्नर बनाए जाने का विरोध (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश अस्थाना को कमिश्नर बनाए जाने का विरोध
  • दिल्ली विधानसभा में AAP लाई विशेष प्रस्ताव

दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को नए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की नियुक्ति पर चर्चा की गई. विधानसभा में राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है. गुरुवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा में इस मसले पर संबोधन देंगे.

आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने विधानसभा में इस मसले को उठाया और आरोप लगाया कि ये नियुक्ति नियमों के खिलाफ है. साथ ही इस नियुक्ति के साथ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया गया है. 

विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा कि राकेश अस्थाना की नियुक्ति में किसी भी नियम का पालन नहीं किया गया है. संजीव झा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में राकेश अस्थाना को स्पेशल मिशन पर भेजा गया है. 

Advertisement


सदन में संजीव झा ने बयान दिया कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर के तौर पर गुजरात कैडर के अफसर को क्यों नियुक्त किया गया है. केंद्र दिल्ली को काम करने से रोकना चाहता है, जो भी लोग इनके खिलाफ हैं उनकी आवाज़ को दबाया जा रहा है. कोई बाहरी दिल्ली की समस्या का हल नहीं निकाल सकता है. 

सदन में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस नियुक्ति पर सवाल खड़े किए. सत्येंद्र जैन ने कहा कि क्या दिल्ली में जितने भी पुलिस अफसर हैं, वो सभी नकारा हैं और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिले हुए हैं, अगर हिम्मत है तो दामाद जी को उल्टा टांगकर दिखाओ.

आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया है. राकेश अस्थाना अभी बीएसएफ के डीजी थे, वह गुजरात कैडर के अफसर हैं. चारा घोटाला, सुशांत केस, गोधरा कांड समेत अन्य बड़ों मामलों की जांच में वह चर्चा में रह चुके हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement