दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को सदन में टैंकर घोटाले का मामला उठा. विपक्ष ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. बीजेपी एमएलए विजेंद्र गुप्ता ने यह मामला उठाते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. विजेंद्र गुप्ता ने बेंच पर खड़े होकर पूछा कि अब तक कोई जांच क्यों नहीं हो रही है?
WATCH: BJP's Vijender Gupta stand on a bench to protest against Delhi Govt inside State Assemblyhttps://t.co/fY9FQyEzI0
— ANI (@ANI_news) June 10, 2016
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में इसका जवाब दिया. केजरीवाल ने कहा कि AAP अकेली सरकार है जिसने अपने वादे पूरे किए हैं. पार्टी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो आवाज उठाई उससे मोदी जी डर गए. केजरीवाल ने कहा कि ACB में मोदी जी ने अपनी पुलिस भेज कर उसके ऊपर कब्जा कर लिया. मोदी जी का इतिहास है कि वह संविधान में विश्वास नहीं करते.
केजरीवाल बोले- शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुआ घोटाला
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस भ्रष्टाचार की विजेंद्र गुप्ता बात कर रहे हैं वह शीला दीक्षित के समय हुआ था. यह सब लोग जानते हैं कि कांग्रेस और बीजेपी में पति-पत्नी का रिश्ता है. केजरीवाल ने कहा कपिल मिश्रा ने मुझे चिट्ठी लिखी, लेकिन मेरे पास ACB नहीं है. इनका मकसद सिर्फ भ्रष्टाचार पर राजनीति करना, सदन की महिलाओं को गाली देना, मारपीट करना है.
मनीष सिसोदिया ने की ये अहम घोषणाएं:
-दिल्ली के स्कूलों में पंजाबी और उर्दू के टीचर रखे जायेंगे
-टीचर्स को अच्छी सैलरी पर रखा जायेगा
-हर स्कूल में कम से कम एक पंजाबी टीचर होगा
-हर स्कूल में बच्चों को पंजाबी पढ़ने का विकल्प मिलेगा