दिल्ली में आज से विधानसभा का नया सत्र शुरू हो गया है. राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बाद यह पहला सत्र है. विधानसभा का यह सत्र इसलिए भी रोचक होने की उम्मीद है, क्योंकि पूरे एक दशक तक दिल्ली की सत्ता में काबिज रहने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) विपक्ष में बैठेगी. बता दें कि AAP पहले ही ऐलान कर चुकी है कि दिल्ली विधानसभा में आतिशी विपक्ष की नेता होंगी.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा दी. ये सही नहीं है. इस से बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है. मेरी बीजेपी से प्रार्थना है. आप प्रधानमंत्री की फोटो लगा लीजिए, लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए. उनकी फोटो लगी रहने दीजिए.'
दिल्ली बीजेपी के सीनियर नेता और पार्टी विधायक विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुना गया है. उनके नाम का प्रस्ताव खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रखा था. बता दें कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में ही यह तय कर लिया गया था कि विजेंद्र गुप्ता को ही विधानसभा का स्पीकर चुना जाएगा.
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया. सभी विधायकों ने मांग की कि वे जल्द से जल्द दिल्ली की महिलाओं के लिए 2500 रुपए का ऐलान करें.
(इनपुट: कुमार कुणाल)
आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक संजीव झा ने संस्कृत में विधायकी की शपथ ली. विधानसभा के पहले सत्र के लिए संजीव मिथिला का पारंपरिक ड्रेस पहनकर आए थे.
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रोटेम स्पीकर चुने गए अरविंद सिंह लवली विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा की सदस्य के रूप में शपथ ली है.
दिल्ली विधानसभा के पहले दिन बीजेपी विधायक वीरेंद्र सचदेवा ने कहा,'यह हमारे लिए एक शुरुआत है. मैं उन्हें (AAP नेता और विपक्ष की नेता आतिशी) बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वे पहले के विपरीत सकारात्मक एजेंडे के साथ काम करेंगे.'
दिल्ली सरकार में मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा,'समय वास्तव में सबसे शक्तिशाली होता है. जिस दिन मुझे अपमानित किया गया और विधानसभा से बाहर निकाला गया, उस दिन इसकी साजिश रचने वाले - स्पीकर राम निवास गोयल, अरविद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अहंकार में चूर और सत्ता के नशे में चूर खड़े थे. उन्हें लगता था कि उनका प्रभुत्व स्थायी है. आज, उनमें से कोई भी यहां नहीं है. न्याय का अपना एक चक्र होता है.'
अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर चुना गया है. उन्हें उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पद की शपथ दिलाई. लवली इस पद पर तब तक रहेंगे, जब तक दिल्ली विधानसभा अपने स्थायी स्पीकर का चुनाव नहीं कर लेती.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सरदार अरविंदर सिंह लवली के साथ दिल्ली विधानसभा पहुंचेंगे. बता दें कि आज सुबह 9.45 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल लवली को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाएंगे.
(इनपुट: पीयूष मिश्रा)
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज से शुरू हो रहे 3 दिवसीय विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले झंडेवालान मंदिर जाएंगी. रेखा आज करीब 9.30 बजे झंडेवालान देवी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगी.
(इनपुट: पीयूष मिश्रा)