scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा सत्र: BJP MLA ने कहा- कोरोना से निपटने के लिए हमारे पास है वैक्सीन

बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सदन में उस वक्त सबको चौंका दिया जब उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए 'वैक्सीन' होने की बात कही. विधायक ने सदन में आगे 3 बातें गिनाते हुए कहा कि 'हमारे पास वैक्सीन है 1. मास्क 2. सोशल डिस्टेंसिंग 3. हाथ धोना.'

Advertisement
X
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सदन में सबको चौंका दिया
  • विजेंद्र गुप्ता ने कोरोना से निपटने के लिए 'वैक्सीन' होने की बात कही
  • 'हमारे पास वैक्सीन है 1. मास्क 2. सोशल डिस्टेंसिंग 3. हाथ धोना.'

दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान रोहिणी से बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सदन में उस वक्त सबको चौंका दिया जब उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए 'वैक्सीन' होने की बात कही. विधायक ने सदन में आगे 3 बातें गिनाते हुए कहा कि 'हमारे पास वैक्सीन है 1. मास्क 2. सोशल डिस्टेंसिंग 3. हाथ धोना.'

Advertisement

BJP विधायक ने लोगों को कोरोना से नहीं बचा पाने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार से सवाल भी पूछे. गुप्ता ने कहा, '...कोरोना से लोगों को बचाने में दिल्ली सरकार फेल साबित हुई है. कोरोना लगातार बढ़ रहा है. जुलाई में दिल्ली सरकार ने हथियार डाल दिए थे, तब केंद्र सरकार ने 10 हजार बेड्स की व्यवस्था की थी, रेलवे के कोच तैयार किए गए लेकिन सवाल ये है कि दिल्ली सरकार संक्रमण से बचाने के लिए क्या कदम उठा रही है? कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 10 दिन बाद बिना निगेटिव रिपोर्ट के ठीक करार दिया जा रहा है. ऐसे मरीजों के पास निगेटिव रिपोर्ट नहीं है, सरकार जवाब दे कि ऐसा क्यों है.'

जब आप विधायक ने अचानक दे दिया इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान रिठाला से AAP विधायक महेंद्र गोयल ने अचानक स्पीकर को अपना इस्तीफा देने की पेशकश की. महेंद्र गोयल ने सदन को बताया कि उनके खिलाफ मास्क नहीं लगाने की वजह से एफआईआर हुई है. 

Advertisement

AAP विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि "अगर मेरी गलती है तो मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं. नहीं तो एसएचओ को निलंबित किया जाए. मेरे इलाके में नशा का कारोबार चल रहा था. उसको रोकने के लिए मौके पर गया था. उस दौरन मैंने मास्क लगाया हुआ था. ये सीसीटीवी में रिकॉर्ड है."

विधायक ने अपनी सफाई में एक सीसीटीवी वीडियो भी फेसबुक पर पोस्ट किया है. अपने खिलाफ दर्ज FIR पर विधायक महेंद्र गोयल ने एक फेसबुक पोस्ट कर लिखा था कि "11 सितंबर रात लगभग 8:30 बजे बुध विहार में मोबाइल कारोबारी की दुकान में लूटपाट की यह घटना है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा तो दिल्ली पुलिस ने मुझ पर ही FIR कर दी. क्या जनता के संकट के समय जन-प्रतिनिधि का जनता के बीच जाना अपराध है?"

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement