scorecardresearch
 

दिल्ली: शुक्रवार से विधानसभा सत्र, क्या पेश होगा बजट? संशय बरकरार

सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार की इस देरी पर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. खासकर कांग्रेस पार्टी ने बजट पेश होगा भी या नहीं इसपर सवाल करने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार की इस देरी पर उसे आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल को शासन चलाने का ही अनुभव नहीं है. इस वजह से दिल्ली में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो )
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो )

Advertisement

दिल्ली में अधिकारियों और सरकार के बीच चल रहा विवाद अब तक ठंडा नहीं हुआ है. वहीं आगामी शुक्रवार से विधानसभा का सत्र शुरू होना है. ऐसे में अब तक दिल्ली के बजट को लेकर कोई भी गतिविधि नजर नहीं आ रही है. शुक्रवार आने में महज दो दिन बाकी हैं, लेकिन सरकार ने अधिकारियों से बातचीत का प्रयास किया है और न ही अधिकारियों ने सरकार की किसी भी मीटिंग में शिरकत की है. ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि आखिर कब ये जमी हुई बर्फ कब पिघलेगी और दिल्ली की जनता को उसका बजट कब मिलेगा?

सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार की इस देरी पर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. खासकर कांग्रेस पार्टी ने बजट पेश होगा भी या नहीं इसपर सवाल करने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार की इस देरी पर उसे आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल को शासन चलाने का ही अनुभव नहीं है. इस वजह से दिल्ली में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा का सत्र आगामी शुक्रवार से होने जा रहा है, लेकिन अब तक सरकार और ना ही अधिकारी बजट सेशन को लेकर जागरूक दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में विपक्षी दलों का केजरीवाल सरकार की टाइमिंग पर सवाल उठाने का मौका मिल रहा है. वहीं सरकार की तरफ से भी इसे लेकर कोई सकारात्मक पहल दिखाई नहीं दे रही है.

Advertisement
Advertisement