दिल्ली विधानसभा में CAG की 14 में से एक रिपोर्ट आज पेश कर दी गई है. शराब नीति से जुड़ी इस रिपोर्ट को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पेश किया है. अभी इस तरह की 13 और रिपोर्ट पेश की जानी है, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं. आज दिल्ली के नए विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र के पहले दिन (24 फरवरी) की तरह आज का दिन भी हंगामेदार है.
बता दें कि CAG रिपोर्ट में ही '6 फ्लैग स्टाफ रोड' पर मुख्यमंत्री आवास (शीशमहल) के नवीनीकरण में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया गया है. बता दें कि यह वही बंगला है, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाले बंगले को और बड़ा करने के लिए नियमों का उल्लंघन करके कैंप ऑफिस और स्टाफ ब्लॉक को भी उसमें मिला लिया गया था.
शराब घोटाले से जुड़ी CAG रिपोर्ट के मुताबिक आबकारी नीति के क्रियान्वयन के कारण कुल 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ. लोकल लाइसेंस में छूट के कारण 941 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. वहीं, खुदरा लाइसेंस के लिए निविदा न निकाले जाने के कारण 890 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को शराब नीति से जुड़ी CAG की रिपोर्ट पेश की गई. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब नीति से जुड़ी कैग की रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट से पता चला है कि दिल्ली की शराब पॉलिसी बदलने से 2,026.91 करोड़ का नुकसान हुआ है. पूरी खबर पढ़ने से यहां क्लिक करें...
दिल्ली विधानसभा में शराब घोटाले पर CAG की रिपोर्ट पेश की गई. इस रिपोर्ट को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पेश किया है. इन रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं. एक तरफ शराब घोटाले से जुड़ी रिपोर्ट में बताया गया है कि शराब नीति में बदलाव से हजारों करोड़ का नुकसान हुआ तो वहीं, दूसरी तरफ 'शीशमहल' को लेकर बताया गया कि इसमें जरूरत से कहीं ज्यादा पैसे खर्च किए गए.
दिल्ली से न सिर्फ आम आदमी पार्टी की विदाई हो गई है, बल्कि यहां की राजनीति में भी 360 डिग्री का टर्न हो गया है. याद कीजिए 2014-15 का दौर, जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल बंपर बहुमत के साथ सत्ता में आए थे. तब अरविंद केजरीवाल CAG रिपोर्ट के आधार पर सत्ता से बाहर हुईं पूर्व सीएम शीला दीक्षित पर लगातार हमले कर रहे थे. और उन्हें करप्शन मामले में जेल भेजने की मांग कर रहे थे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण दिल्ली विधानसभा में चल रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद AAP के सभी 12 विधायकों को विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया. निलंबित किए गए विधायकों में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भी शामिल हैं.
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, 'भाजपा ने कल पूरे देश को अपना असली चेहरा दिखाया. दिल्ली विधानसभा और दिल्ली सचिवालय स्थित दिल्ली के सीएम कार्यालय और सभी मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर मोदी जी की तस्वीर लगा दी. भाजपा को लगता है कि मोदी जी बाबा साहेब से बड़े हैं और उनकी जगह ले सकते हैं. इसी भाजपा के बड़े नेता गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि अंबेडकर-अंबेडकर बोलते रहते हैं. सिरसा जी के कार्यालय से, कपिल मिश्रा के कार्यालय से बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर हट गई है. इन्हें इस बात का जवाब देना होगा.' CAG रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, 'यह एक रूटीन प्रक्रिया है.'
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा, 'CAG रिपोर्ट ट्रेवल करना एक प्रक्रिया मात्र है. हमारी पिछली सरकार ने सारी फॉर्मेलिटी तैयार कर दी थी और इस रिपोर्ट को स्पीकर साहब के आगे पेश कर दिया था और जब भी ये पहली कैबिनेट होती तो ये CAG रिपोर्ट पेश होती चाहे उनकी सरकार होती यह हमारी. भाजपा को उन पर काम करना चाहिए जो उन्होंने वादे किए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि पहली कैबिनेट मीटिंग से हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह मिलना शुरू हो जाएंगे लेकिन पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद बीजेपी से सिर्फ बहाने सुनने को मिल रहे हैं.'
विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की. आज सदन में CAG रिपोर्ट्स पेश होंगी जिनमें शराब नीति की सीएजी रिपोर्ट भी शामिल है.
दिल्ली विधानसभा की आज की कार्यवाही से पहले कैबिनेट मंत्रियों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की. आज विधानसभा में CAG रिपोर्ट्स पेश होंगी जिन्हें लेकर हंगामा होने के आसार हैं.
CAG रिपोर्ट को लेकर बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा ने कहा, 'आपदा की जो सरकार थी, उसने बहुत भ्रष्टाचार किया और दिल्ली के लोगों को लूटा. वो रिपोर्ट आज पेश होगी. AAP पार्टी के लोगों का भ्रष्टाचार बाहर आ जाएगा.'
CAG रिपोर्ट को लेकर दिल्ली बीजेपी के विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, 'केजरीवाल, आतिशी, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज ये सब जेल जाएंगे. सभी नेता जेल जाएंगे. शिक्षा, क्लासरूम, एक्साइज सबमें घोटाला है. इनके जेल जाना का रास्ता तैयार है.'
दिल्ली में 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास के रिनोवेशन के लिए जब टेंडर आवंटित हुआ तो अनुमानित लागत 7.91 करोड़ से बढ़कर 8.62 करोड़ रुपये हो गई, जो 13.21 प्रतिशत अधिक था. जब काम पूरा हुआ, तो इस पर कुल 33.66 करोड़ रुपये खर्च हुए, जो एस्टीमेटेड कॉस्ट से 342.31 प्रतिशत अधिक था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
सूत्रों के मुताबिक आज सिर्फ 2 से 3 रिपोर्ट पेश की जा सकती हैं. बता दें कि कुल 14 सीएजी की रिपोर्ट पेश होनी है. ये रिपोर्ट्स दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पेश करेंगी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के अभिभाषण के तुरंत बाद ही सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी.
आज पेश होने जा रही CAG रिपोर्ट के मुताबिक, 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर मुख्यमंत्री आवास के मरम्मत कार्य के लिए, लोक निर्माण विभाग (PWD) ने टाइप VII और VIII आवास के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) द्वारा प्रकाशित प्लिंथ एरिया दरों को अपनाकर 7.91 करोड़ रुपये का बजट एस्टीमेट बनाया था. दिल्ली लोक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य को अति आवश्यक घोषित किया गया था. इस बंगले के रिनोवेशन का पूरा काम कोरोना काल के दौरान संपन्न हुआ था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...