दिल्ली की आठवीं विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने व्यवसाय सलाहकार समिति और निजी सदस्य विधेयक एवं संकल्प समिति का गठन किया है. ये समितियां विधानसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने और विधायी चर्चाओं को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
व्यवसाय सलाहकार समिति (जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष करेंगे) का कार्य विधानसभा में विधायी एजेंडा तय करना और चर्चाओं को संगठित करना है. इस समिति में उपाध्यक्ष, अहिर दीपक चौधरी, जितेंद्र महाजन, ओम प्रकाश शर्मा, राज कुमार चौहान, सोम दत्त, सुरेंद्र कुमार और सूर्य प्रकाश खत्री सदस्य के रूप में शामिल हैं. यह समिति विधानसभा की कार्यवाही को व्यवस्थित और प्रभावी बनाने में सहायक होगी.
निजी सदस्य विधेयक एवं संकल्प समिति का गठन उन विधेयकों और संकल्पों की समीक्षा और चर्चा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है जो गैर-मंत्री सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं.
इस समिति की अध्यक्षता भी विधानसभा अध्यक्ष करेंगे और इसमें अभय वर्मा, अमानतुल्लाह खान, अनिल कुमार शर्मा, अरविंदर सिंह लवली, पूनम शर्मा, प्रेम चौहान, संजय गोयल और श्याम शर्मा सदस्य के रूप में शामिल हैं. ये समिति निजी सदस्यों द्वारा प्रस्तावित विधायी पहलों के मूल्यांकन और चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करेगी.
अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और उनके कर्तव्यों को विधायी प्रक्रिया को मजबूत करने तथा सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण बताया है.