दिल्ली सरकार में शराब घोटाले से हड़कंप मचा हुआ है. सीबीआई ने इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है और उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसी बीच शनिवार को खबर आई है कि दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. ये विशेष सत्र सोमवार के लिए बुलाया गया है. आम आदमी पार्टी सरकार ने यह विशेष सत्र ऐसे समय में बुलाया है, जब सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
शनिवार को दिनभर जारी रहा आरोप -प्रत्यारोप का दौर
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा का 1 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. सोमवार सुबह 11:00 बजे ये सत्र बुलाया गया है. इससे पहले शनिवार को शराब घोटाले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आम आदमी पार्टी के नंबर वन नेता अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी इस तरह की दुश्मनी निभा रही है. आम आदमी पार्टी सबसे छोटी पार्टी है, हमारा और प्रधानमंत्री कोई कनेक्शन नहीं है. लेकिन ऐसा क्या हो गया कि केंद्र सरकार ने सारी ताकत अरविंद केजरीवाल के खिलाफ झोंक दी है.
दिल्ली विधानसभा में करेंगे चर्चा: सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन भेजा गया है और इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए दिल्ली के जनप्रतिनिधि दिल्ली विधानसभा में जो कि दिल्ली की सबसे बड़ी पंचायत है वहां चर्चा करेंगे.' इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि, एजेंसी के जरिए पंजाब और दिल्ली में तांडव मचाने की कोशिश की जा रही है, ताकि सरकार गिराई जा सके. उन्होंने कहा कि अगर, अगर अरविंद केजरीवाल बेईमान हैं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं बचा, एक पार्टी को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री अन्याय कर रहे हैं.'
ईडी-सीबीआई और बीजेपी पर बरसे केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने भी शनिवार को बीजेपी और पीएम मोदी पर पलटवार किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ED और सीबीआई ने कोर्ट को गुमराह किया, और झूठा सबूत कोर्ट के सामने पेश किया. झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की जा रही है. केजरीवाल ने कहा कि 100 करोड़ की रिश्वत की बात करते हैं, लेकिन कोई बताए कि कहां गया पैसा? 400 से ज्यादा छापे मारे गए, लेकिन कुछ नहीं मिला. ये सिर्फ आरोप लगाते हैं. शराब नीति शानदार नीति थी, जो हमने दिल्ली में लागू की थी. इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई और ईडी की कार्रवाई पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 'दिल्ली सरकार सीबीआई और ईडी के खिलाफ अदालत में केस दायर करेगी. सीबीआई और ईडी के खिलाफ कोर्ट में गलत साक्ष्य और झूठे सबूत पेश करने का केस करेंगे.'
यह भी पढ़ें: शराब घोटाला: 'मोदी जी अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो फिर दुनिया में कोई ईमानदार नहीं', दिल्ली CM का PM पर वार