scorecardresearch
 

दिल्ली में बाबा रामदेव ने ली 5000 लोगों की 'योग क्लास'

इंटरनेशनल योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. 21 जून को भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाएगा. इसी के मद्देनजर योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार सुबह दिल्ली में योग शिविर का आयोजन किया.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

इंटरनेशनल योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. 21 जून को भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाएगा. इसी के मद्देनजर योग गुरु बाबा रामदेव ने रविवार सुबह दिल्ली में योग शिविर का आयोजन किया.

Advertisement

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में 5,000 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की. योग शिविर में बच्चों ने भी हिस्सा लिया. बाबा रामदेव ने शिविर के दौरान कहा कि योग से सभी को फायदा मिलता है.

बाबा रामदेव के योग मंच पर मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरु भी योग करते दिखाई दिए, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि रामदेव ने योग मंच का इस्तेमाल करते हुए योग को लेकर मुस्लिम-हिन्दू के विवाद को दूर करने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement