दिल्ली के बादली इलाके में शुक्रवार तड़के एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
Delhi: One person killed, two seriously injured after portion of a three-storied building collapsed in Badli area, early morning today.
— ANI (@ANI) August 30, 2019
घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबे में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले 19 अगस्त को दिल्ली में एक इमारत गिरने की घटना सामने आई थी. झारोडा में सुबह 6.45 पर यह हादसा हुआ. मलबे में चार लोग फंस गए थे, जिन्हें दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया. चारों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.