scorecardresearch
 

दिल्ली में गिरी तीन मंजिला इमारत, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

यह हादसा दिल्ली के बादली इलाके का है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली के बादली इलाके में शुक्रवार तड़के एक तीन मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबे में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इससे पहले 19 अगस्त को दिल्ली में एक इमारत गिरने की घटना सामने आई थी. झारोडा में सुबह 6.45 पर यह हादसा हुआ. मलबे में चार लोग फंस गए थे, जिन्हें दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया. चारों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement
Advertisement